टेलिकॉम कंपनियां समय समय पर अपने ग्रहकों को लिए शानदार ऑफर पेश करती है. अगर आप वोडाफोन आइडिया (Vi) के ग्राहक हैं और अभी तक फीचर फोन चला रहे हैं. तो आपको कंपनी के इस शानदार ऑफर के बारे में पता होना चाहिए. आपको नए फोन की खरीद पर बढ़िया डिस्काउंट मिल सकता है. नए स्मार्टफोन की खरीद पर कैशबैक देकर वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 2G ग्राहकों को जल्द ही 4G में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है. इस खबर में आपको बताएंगे कि इस ऑफर का किस तरह से लाभ उठाया जा सकता है. आइए जानते है.

 यह भी पढ़ें: Airtel के इस रिचार्ज से होगी 360 रुपये की बचत, चेक कर लें प्लान

कैशबैक के लिए एलिजिबल होने के लिए 2G हैंडसेट ग्राहक को ऑफर अवधि के दौरान 4G स्मार्टफोन में अपग्रेड करना होगा. इसके अलावा अगले 24 महीनों के लिए ग्राहक को प्रत्येक महीने 100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. यह सभी एलिजिबल कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा. इस तरह से ग्राहक को कुल 2400 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.आपको जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों को यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च, 2022 तक ही दिया जाएगा.

 यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Apple iPhone, 5G सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई सारे फीचर्स

कैशबैक मिलेगा कैसे?

ग्राहकों को इस अवधि के दौरान 2G हैंडसेट ग्राहकों को नए 4G फोन में अपग्रेड करना होगा. ऑफर प्रति मोबाइल नंबर केवल एक बार लागू होगा. इसके अलावा कोई भी हैंडसेट जो पहले से ही ऑफ़र के लिए उपयोग किया जा चुका है. भविष्य में इसका फिर से उपयोग करने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है. ग्राहक को कम से कम 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा. यह 24 महीनों तक करना होगा. हर रिचार्ज पर छूट के लिए कैशबैक कूपन को रिडिम कर वोडाफोन आइडिया ऐप से रिचार्ज करना होगा.

 यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं Google का ये फीचर, जानें आसान तरीका

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहक को 100 रुपये के कूपन दिए जाएंगे और उनकी वैलिडिटी 30 दिन की होती है. अगर कोई ग्राहक नए हैंडसेट के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा चुका है. तो वह फिर से इस ऑफर का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

 यह भी पढ़ें:  BSNL: अब मिलेंगे 1000 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स, जानें सबसे सस्ता ऑफर