Google दुनियाभर में ऐसी सर्विस देता है कि आजकल आप दुनिया के किसी भी कोने से कुछ सेकंड में कहीं का भी पता लगा सकते हैं. गूगल के अपने अलग-अलग कई ऐप्स हैं, जो लोगों को शानदार सर्विस देते हैं. कई लोगों का मानना है कि आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के नहीं कर सकते हैं, लेकिन Google Maps को आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Maps आपको रास्ता बताता है.

यह भी पढ़ें: Google Maps के इस ट्रिक से बच सकता है टोल टैक्स, जानें तरीका

Google Maps करें ऑफलाइन इस्तेमाल

Google Maps में मैप सेव करने का फीचर आता है. यह फीचर आपके तब काम आता है, जब आप कहीं जा रहे हों और नेटवर्क कनेक्शन में परेशानी हो रही हो. ऐसे में Google Maps में सेव किया गया मैप आपकी काफी मदद करता है और इससे आप सही रास्ते पर चल पाते हैं. ऑफलाइन मोड में आपको रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट नहीं मिलता है. आप सिर्फ सेव किए गए मैप में डायरेक्शन पा सकेंगे. यहां तक की ऑफलाइन मोड में आपको अल्टरनेटिव रास्ते और दूसरे फीचर्स भी नहीं मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो भूलकर भी न करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

कैसे करें Google Maps इस्तेमाल

1. सबसे पहले Google Maps ऐप को खोलें और फिर ऊपर की ओर राइट में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.

2. यहां आपको ऑफलाइन मैप का ऑप्शन मिलेगा और इसपर क्लिक करें. अब आपको Your Own Map पर क्लिक करना होगा.

3. यहां आप पिंच इन करके अपने रूट का मैप सेव और डाउनलोड कर सकते हैं. मैप सलेक्ट करने के बाद आपको डाउनलोड ऑप्शन में ऑफलाइन में देखना होगा.

यह भी पढ़ें: क्या है Google का Play Pass? जानें किसे होगा फायदा

जब आप ऑफलाइन मैप को डाउनलोड कर लेते हैं तो वह फोन पर आपके एरिया के नए रूट को भी दिखाता है. ऑफलाइन मैप एक समय के बाद एक्सपायर भी हो जाते हैं और आपको इसे समय-समय पर अपडेट करना चाहिए. आपको बता दें कि गूगल मैप Wi-Fi से कनेक्ट होने पर ऑटोमेटिक अपडेट करता है.

यह भी पढ़ें: Google दे रहा है पैसा कमाने का शानदार मौका, बस आपको करना होगा ये काम