गूगल (Google) ने भारत में गूगल प्ले पास (Play Pass) लॉन्च किया है. यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो इसी हफ्ते से एंड्रॉयड यूजर्स को मिलने लगेगा. बताया जा रहा है कि इससे यूजर्स को एड फ्री एक्सपीरिएंस मिलेगा. गूगल ने सोमवार को प्ले स्टोर में प्ले पास सेक्शन शुरू करने की घोषणा की, जिसमें एक निश्चित मासिक या वार्षिक शुल्क पर बिना विज्ञापन के 1,000 से अधिक ऐप और गेम की पेशकश की जाएगी तथा उनकी प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः स्मार्टफोन की ब्राइटनेस से आंखों को हो सकता है नुकसान, जानें कितना रखना चाहिए

कंपनी के मुताबिक Google Play Pass सब्सक्रिप्शन में 41 कैटिगरीज में 1000 से भी ज्यादा क्यूरेटेड कलेक्शन है. प्ले पास संग्रह में गेम, पहेलियां या जंगल एडवेंचर्स, वर्ल्ड क्रिकेट बैटेल जैसे जैसे एक्शन गेम्स शामिल होंगे.

इसके जरिए यूटर, यूनिट कन्वर्टर, ऑडियोलैब और फोटो स्टूडियो प्रो जैसे ऐप की पेशकश भी करेगा.

यह भी पढ़ेंः Facebook और Twitter के ऑटोप्ले फीचर से हैं परेशान? तो इन ट्रिक्स से वीडियो करें स्टॉप

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्ले पास 59 देशों के डेवलपर्स से 41 श्रेणियों में 1,000 से अधिक उच्च गुणवत्तापूर्ण और क्यूरेटेड संग्रह की पेशकश करेगा, जिसमें भारत के कई ऐप भी शामिल हैं. उपयोगकर्ता एक महीने के ट्रॉयल के साथ शुरुआत कर सकते हैं और 99 रुपये प्रति माह या 889 रुपये वार्षिक की सदस्यता ले सकते हैं. उपयोगकर्ता 109 रुपये में एक महीने की प्रीपेड सदस्यता का भी लाभ उठा सकते हैं.’’

यह भी पढ़ेंः रोज Google Chrome इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, फटाफट कर लें अपडेट वरना हो सकता है भारी नुकसान

Google Play Pass का सब्सक्रिप्शन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी शेयर किया जा सकता है. इस सब्सक्रिप्शन सर्विस से भारतीय ऐप डेवेलपर का भी काफी फायदा होगा, क्योंकि इसके लिए वो ग्लोबल डेवेलपर के साथ काम कर सकेंगे. 

हर महीने गूगल ग्लोबल और लोकल डेवेलपर के साथ मिल कर नए गेम्स और ऐप्स ऐड करेगा. कंपनी के मुताबिक यूजर्स के पास प्ले पास में डिस्कवर करने के लिए हमेशा ही कुछ रहेगा.

यह भी पढ़ेंः जानिए आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम हैं लिंक, एक मिनट में ऑनलाइन इस तरीके से करें चेक