फेसबुक (Facebook)और ट्वीटर (Twitter) अधिकतर लोग प्रयोग करते है और इस पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते है. इस दौरान बीच में अचानक से विज्ञापन खासकर वीडियो आकर आपके मजे को खराब कर देते होंगे. सोशल मीडिया (social media) पर ऑटोप्ले फीचर (autoplay feature) कई लोगों के साथ अधिक उपयोगी होता है. तो कुछ लोगों के लिए परेशानी की वजह बन सकता है.इस फीचर के कारण फेसबुक और ट्विटर पर एक के बाद एक वीडियो अपने आप प्ले होती जाती हैं.

इससे आपका समय अधिक खराब होता है और जो आप काम कर रहे हो उसमे आपको परेशानी होगी. साथ ही इससे आपका इंटरनेट (internet) अधिक खत्म होगा. तो क्या आप भी इसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे है तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप खुद ही प्ले होने वाली वीडियो (video) पर किस तरह से स्टॉप लगा सकते हो.आइए जानते है इसके बारे में.

यह भी पढ़ें:  Reliance Jio और VI को लगा बड़ा झटका, एयरटेल बच कर निकला

कैसे बंद करें ऑटोप्ले वीडियो फीचर

ट्विटर

आप सबसे पहले ऑटोप्ले फीचर को ऑफ करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर ट्विटर ओपन करें.

इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें.

अब Setting and Privacy के विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद आप Accessibility, display and languages में से Data Usage में जाएं.

यहां पर आपको Autoplay सेटिंग मिल जाएगी। इसे ऑफ करके आप अपने फीड पर ऑटोप्ल वीडियो को रोक पाएंगे.

यह भी पढ़ें:  Aadhaar Card: क्या आप आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर भूल गए है तो इस तरीके से करें पता

फेसबुक

आप फेसबुक ऐप ओपन करें.

अब राइट साइड में सबसे ऊपर की तरफ बने हैमगर्ग आइकन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद Setting and Privacy के विकल्प पर क्लिक करें.

फिर Setting को सिलेक्ट कर लें और स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं.

इसके बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे.

AutoPlay सेक्शन में आपको 3 ऑप्शन on mobile data and Wi-Fi, On Wi-Fi Only और Never AutoPlay मिलेंगे.

Never AutoPlay ऑप्शन को सिलेक्ट करने से यह फीचर ऑफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:  Jio सहित इन कंपनियों के 28 दिन की वैद्यता के साथ ये है धांसू प्लान, जानें इसमें क्या हैं फायदे?