दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले वेब ब्राउज़रों में गूगल क्रोम (Google Chrome) की गिनती होती है. अगर आप भी कंप्यूटर, मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप में गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसे तुरंत अपडेट (Update) कर लेना चाहिए. हाल के एक अपडेट में गूगल (Google) ने खुलासा किया है कि उसने क्रोम वेब ब्राउज़र में 11 सुरक्षा मुद्दों का पता लगाया है इन खतरों से यूजर्स को बचाने के लिए गूगल ने गूगल क्रोम अपडेट जारी किया है और उपयोगकर्ताओं को तुरंत अपना ब्राउज़र अपडेट करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: आखिर Reliance Jio किस धमाकेदार तैयारी में जुटा है, जानें किसे होगा फायदा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल (Google) का लेटेस्ट अपडेट वर्जन 98.0.4758.102 है. गूगल क्रोम यूजर्स को किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए समय-समय पर अपने ब्राउज़र को अपडेट करते रहना चाहिए. अपडेट करने से यूजर कई खतरों से अपने आप को बचा सकते हैं. आज के समय में ऐसा देखा जाता है कि हैकर्स लोगों के साथ फ्रॉड करने के नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें हैकर्स PhonePe, Google Pay जैसे प्रसिद्ध ऐप के माध्यम से भी लोगों से धोखे से पैसे ले लेते हैं. इसके अलावा वेब ब्राउज़र को अपडेट ना करने से भी खतरा बना रहता है इसलिए आप समय रहते अपने वेब ब्राउज़र और बाकी ऐप को अपडेट करते रहें.

यह भी पढ़ें: केवल 4 रुपये के खर्च पर मिल रहा 100 रुपये का कैशबैक, जानें तरीका

जानें कैसे करें गूगल क्रोम को अपडेट

1. सबसे पहले आपको अपने डिवाइस पर गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा.

2. इसके बाद 3 डॉट आइकन पर टैप करें.

3. अब आप हेल्प पर जाएं.

4. इसके बाद About Google Chrome पर टैप करें.

5. इसके बाद आप अगली विंडो में अपने क्रोम ब्राउजर का वर्जन देख पाएंगे. यदि कोई अपडेट उपलब्ध है, तो अपडेट बटन दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें: इस जगह आपको iPhone 12 Mini पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, सिर्फ 1515 की EMI पर घर ले जाएं फोन