गूगल मैप्स (Google Maps) लोगों की लाइफ को काफी आसान बना दिया है. गूगल मैप ऐप के जरिए कोई भी शख्स बिना भटके और समय बचत करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं. इस ऐप में कई तरह फीचर होते हैं जिससे इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिए गूगल मैप्स पर दिए गए एक फीचर से आप टोल टैक्स की बचत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः होली में अपने फोन को पानी और रंग से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

गूगल मैप्स पर जब कहीं जाने के लिए आप निर्धारित रास्तों की तलाश करते हैं तो सामान्यतः वह सबसे कम समय लेने वाला रूट दिखाता है. हालांकि, कई बार उस रूट में हाईवे और टोल टैक्स भी शामिल होते हैं. अगर हम इसकी सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव करें तो आप अपना टोल टैक्स बचा सकते हैं. गूगल आपको अपने मंजिल तक पहुंचने का वह रास्ता दिखाएंगा जिसमें टोल प्लाजा नहीं आता हो.

यह भी पढ़ेंः आपके स्मार्टफोन की मेमोरी फुल हो गई तो चिंता न करें, ऐसे मिलेगा फ्री स्पेस

कैसे करे सेटिंग

– सबसे पहले गूगल मैप्स में वह लोकेशन सर्च करें जहां आपको जाना है.

– अब नीचे दिए गए Direction ऑप्शन पर टैप करें.

– आप अपनी वर्तमान लोकेशन या फिर किसी अन्य लोकेशन को भी starting Point चुन सकते हैं.

– अब मैप्स आपको मंजिल तक पहुंचने का सबसे फास्ट रूट सजेस्ट करेगा.

– यहां आपको दाईं तरफ दिए गए तीन-डॉट मेन्यू (…) पर टैप करना है.

– अब सबसे ऊपर दिए गए Route Options पर टैप करें.

– यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, इसमें से Avoid Tolls को ऑन कर लें.

– अब गूगल मैप्स आपको वह रूट दिखाएगा, जिसपर टोल प्लाजा न आते हों.

यह भी पढ़ेंः आप भी लेना है चाहते हैं VIP Mobile Number तो यहां जानें पूरा प्रोसेस

ऐसे में जब आप इस रास्ते से जाएंगे तो आपको रास्ते में टोल प्लाजा नहीं मिलेगा और आप टोल टैक्स से बच जाएंगे. हालांकि, कभी-कभी सिंगल रूट में ये आपके लिए मददगार साबित नहीं हो सकता है.