कई बार ऐसा होता है आपके स्मार्टफोन में डेटा सेव करने के लिए स्पेस खत्म हो जाता है. हालांकि, कंपनियां लगाता फोन की मेमोरी को बढ़ा रही है. लेकिन फिर भी फोन की मेमोरी कम पड़ रही है. वहीं, मजबूरी में स्मार्टफोन यूजर्स को अलग से माइक्रो एसडी कार्ड खरीदना पड़ता और फोन की मेमोरी बढ़ानी पड़ती है. हालांकि, फिर भी जब वह एसडी कार्ड फुल हो जाएगा तो आपको फिर खर्च करने होंगे. वहीं, मेमोरी कार्ड खो जाने का भी डर होता है. लेकिन हम आपको एक आसान ट्रिक बताएंगे, जिससे आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और आप अपने फोन में ही डेटा सेव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आप भी लेना है चाहते हैं VIP Mobile Number तो यहां जानें पूरा प्रोसेस

आपके मोबाइल में गूगल ड्राइव ऐप आपको दिखता होगा. क्योंकि ये स्मार्टफोन में इनबिल्ट होता है. ये ड्राइव आपके जीमेल से जुड़ा होता है. इस ड्राइव में आप किसी भी तरह की फाइल को अपलोड कर सेव कर सकते हैं. इसमें आपको सामान्यतः 15 जीबी तक का स्पेश मिलता है. अगर आपको और अधिक स्पेश की जरूरत हो तो आप अपने मोबाइल में दूसरे जीमेल को जोड़ कर उसके ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल ड्राइव की खासियत ये है कि इसमें सेव डेटा आपका कभी खराब नहीं होगा और न ही गुम होने की चिंता है. आप कभी भी कहीं भी इस ड्राइव को खोलकर अपने सेव डेटा को देख सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना आसान भी है. इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः कॉल आने से पहले ही Truecaller दे देता है जानकारी, जानिए कैसे

कैसे करें गूगल ड्राइव में डेटा को सेव

– सबसे पहले अपने फोन में गूगल ड्राइव ऐप को इंस्टॉल करें और इसे ओपन कर लें.

– अब आपके सामने होम स्क्रीन पर ही + का आइकन दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद अपलोड का विकल्प आएगा, आपको इसे चुनना होगा.

– अब फोन के स्टोरेज में उस फाइल की तलाश करें जिसे ड्राइव में अपलोड करना है.

– फाइल मिलने के बाद उसे सिलेक्ट करें. इस तरह वह फाइल गूगल ड्राइव में अपलोड हो जाएगी.

– इस बात का ध्यान रखें कि फाइल अपलोड करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए.

– आप फाइल को कैटेगरी वाइज अलग-अलग फोल्डर बनाकर भी अपलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या है Google का Play Pass? जानें किसे होगा फायदा