Truecaller एक स्मार्टफोन (smartphone) एप्लीकेशन है. अधिकतर लोगों के मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड रहती है. Truecaller नॉटिफिकेशन से यह जानकारी मिल जाती है. कि किसकी कॉल (call) आने वाला है. अगर जब किसी व्यक्ति का नंबर आपके मोबाइल में सेव भी नहीं होता है. तब भी Truecaller नॉटिफिकेश भेज कर बता देता है किसकी कॉल है.

यह भी पढ़ें: क्या है Google का Play Pass? जानें किसे होगा फायदा

Truecaller को इस तरीके से चलता है यह पता

क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है कि Truecaller को किस तरह पता चल जाता है कि किसी की कॉल आने वाली है? जानकारी के लिए बात दें कि कई बार किसी ऐप्लीकेशन पर ओटीपी डालने के लिए ओटीपी का मैसेज आने से पहले खुद ही यह इंसर्ट हो जाता है.इसके तहत ऐप्लीकेशन को को मैसेज से पहले जानकारी मिल जाती है कि ओटीपी क्या आने वाला है.

यह भी पढ़ें: BSNL के धांसू प्लान, 197 रुपये में 150 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि यह सेल्युलर नेटवर्क और इंटरनेट नेटवर्क की फ्रिकवेंसी की स्पीड में अंतर होने की वजह से होता है. सभी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क एक तय फ्रिकवेंसी के अनुसार कार्य करता है. कॉल करने के लिए कंपनियां 450 से 2700 मेगाहर्ट्ज की फ्रिकवेंसी प्रयोग करती हैं. वहीं कोई भी ऐप्लीकेशन इंटरनेट फ्रिकवेंसी पर कार्य करते हैं.

जो माइनस 2 ग्रीगाहर्ट्स फ्रिकवेंसी के आसपास है. इसके द्वारा यह जानकारी मिल जाती है. कि इंटरनेट की स्पीड कॉल की स्पीड से अधिक तेज होती है. इंटरनेट की फ्रिकवेंसी तेज होने के कारण ऐप्लीकेशन को पहले ही जानकारी मिल जाती है कि किसका कॉल आना वाला है.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन की ब्राइटनेस से आंखों को हो सकता है नुकसान, जानें कितना रखना चाहिए

Truecaller के फायदे

इस एप में अवांछित कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करने का विकल्प होता है.

Truecaller बिना इंटरनेट के भी किसी भी device में कार्य कर सकता है.

आप उन सभी कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं जो की उनके numbers को hide करते हैं और आपके identity को display नहीं करने देते हैं.

यह भी पढ़ें: Online Fraud में आपके बैंक अकाउंट से भी कट गए हैं पैसे? तुरंत अपनाएं ये तरीका