How To Reduce Electricity Bill In Summers: गर्मी के मौसम में बिजली का बिल (ElectricityBill) हमेशा चर्चा का विषय होते हैं. घंटों कूलर और एसी चलाने से बिजली की खपत अधिक होती है. ऐसे में हम बिजली की खपत को कम करने की कोशिश करते रहते हैं. समय की कमी के कारण हम अक्सर उन चीजों पर ध्यान नहीं देते जो बिजली के बिल को आधे से भी कम कर सकते हैं. आपको बस कुछ घरेलू उपकरणों (Gadgets) को बदलने की आवश्यकता है.आइए जानते है. ऐसे कौन-से उपकरण है, जिनको बदलने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: कृषि समाचार: सरकार किसानों को हर साल देगी 10,800 रुपये, बस करना होगा ये काम

नॉर्मल बल्ब बढ़ा देता है बिजली की खपत

आप यदि अब भी पुराने बल्ब इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब उनको अलविदा कहने के समय आ गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इनसे छुटकारा पाकर आप बिजली की खपत कम कर सकते हैं. इसके बजाय घर में एलईडी बल्ब (Led Bulb) का इस्तेमाल करना शुरू करें. एलईडी बल्ब बिजली की खपत को कम कर आपको अधिक बिल से बचा सकता है.

यह भी पढ़ें: फिर महंगा हुआ CNG, देखें दिल्ली, हरियाणा और यूपी में क्या हैं लेटेस्ट रेट

ऐसे एयर कंडीशनर के इस्तेमाल से बचें

गर्मी के दिनों में AC का इस्तेमाल करना आम बात है. यदि आप अधिक क्षमता के AC का इस्तेमाल कर रहें है. तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जरूरत पड़ने पर ही एसी ऑन करें. अधिक क्षमता वाले AC बहुत बिजली खपत करते हैं और इसका सीधा असर बिल पर दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की अब नए क्षेत्र में उतरने की तैयारी,जानें क्या है मास्टर प्लान

पुराने जमाने का AC

आज भी कई घरों में पुराने जमाने के एसी का इस्तेमाल होता है. यह बिजली की बहुत अधिक खपत करते हैं. बिजली की अधिक खपत से बिल बढ़ेगा. इसलिए आज ही पुराना AC की जगह 5 स्टार रेटिंग वाला नया AC खरीद लें. बता दें कि 5 स्टार रेटिंग वाला एसी कम बिजली की खपत करता है, जिससे आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बैंक में पैसों की लेनदेन से जुड़े नियम बदले, पोस्ट ऑफिस में भी होगा लागू