Best Honeymoon Places In India: अक्सर जब भी बात घूमने (Best Places Of India) की होती है, तो लोग डेस्टीनेशन्स को लेकर काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं. वहीं अगर बात हनीमून पर जाने के लिए डेस्टीनेशन (Honeymoon Destinations) चुनने की हो, तो यह और मुश्किल हो जाता है. अक्सर लोग हनीमून डेस्टीनेशन चुनने में अधिक समय निकाल देते हैं और अगर वह जल्द बाजी में डेस्टीनेशन चुन भी लें. तो हनीमून (Best Honeymoon Places In India) का मजा किरकिरा रहता है. ऐसे में आज हम आपको अपने हनीमून  के लिए कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर जाकर आप हनीमून का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे. तो चलिए जानते हैं उन डेस्टीनेशंस के बारे में. 

यह भी पढ़ें: रेचल के साथ हनीमून पर कहां गए हैं Tejashwi Yadav? आरजेडी पटना के ट्वीट से हुआ खुलासा

श्रीनगर

अगर आप हनीमून मनाने के लिए किसी डेस्टीनेशन को चुनने में कंफ्यूज हो रहे हैं. तो आपको श्रीनगर का चुनाव आंख बंद कर के कर लेना चाहिए. कहते हैं कि धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो वह श्रीनगर है. कश्मीर में घूमने के लिए कई सारी जगहें मौजूद हैं. लेकिन श्रीनगर में डल लेक की खूबसूरती और वहीं उसके चारों ओर खड़े विशाल सुंदर पहाड़ आपका मन मोह लेते हैं. श्रीनगर में अपने हमसफर के साथ घूमना, फिरना और टाइम स्पेंट करना अलग ही मजा देगा.

यह भी पढ़ें: नए शादीशुदा जोड़ो के लिए ये 5 Honeymoon Places हैं बेस्ट

अंडमान एंड निकोबार

इसी क्रम में अगर आप समुद्र की लहरों और वहां की शांति का आनंद लेना चाहते हैं, तो ऐसे में अंडमान निकोबार को चुनना आपके लिए बेस्ट होगा. यहां की समुद्री तटों पर बिखरी रेत, ताड़ के पेड़ से बंधे छायादार झूले, स्कूबा डाइविंग, ग्लास बोट राइड और विंड सर्फिंग आपके हनीमून को बहुत ही शानदार बना देंगे.

यह भी पढ़ें: हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर है कन्फ्यूजन? तो जान लें भारत की 5 सबसे रोमांटिक जगह

 गोवा

हनीमून मनाने के लिए गोवा भी बहुत ही शानदार जगह है. गोवा में घूमने और एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ मौजूद है. अपने पार्टनर के साथ आप ताड़ के पेड़, बीच, प्राचीन चर्च और पानी पर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. गोवा में हनीमून मनाना आपको एक शानदार अनुभव देगा.

यह भी पढ़ें: Photo: पति के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं नेहा कक्कड़, क्या आपने देखी इनकी ये रोमांटिक तस्वीरें?

जैसलमेर 

हनीमून मनाने के लिए रजवाड़ी शान और शौकत से लैस जैसलमेर भी बेहद पसंद किया जाता है. जैसलमेर में आप लोक कला, नृत्य और राजस्थानी खाने के साथ डेजर्ट सफारी (Desert Safari) का रोमांच एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा जैसलमेर को राजाओं के किले और हवेलिओं के लिए भी जाना जाता है. वहां पर आप अपने पार्टनर के साथ महाराजा और महारानी वाला फील ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जानें Aadhar से IRCTC अकाउंट लिंक करने का पूरा प्रॉसेस, मिलेगी एक महीने में 12 टिकट बुक करने की सुविधा

मनाली

हनीमून पर जाने के लिए आप भारत के सबसे पॉपुलर और शानदार डेस्टीनेशन का भी चुनाव कर सकते हैं. जी हां, हम मनाली की ही बात करे रहे हैं. मनाली की खूबसूरत वादियां और बर्फ से लकदक पहाड़ आपके अंदर रोमांच पैदा करते हैं. मनाली में आप 4 से 5 दिन की हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं. मनाली के मॉल रोड़ में शाम की ठंड और चहल-पहल आपको खूब पसंद आने वाली है. इसके साथ ही स्काई डाइविंग और स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं.