Karwa Chauth 2023 Dos and Don’ts: भारत में कई ऐसे व्रत-त्योहार पड़ते हैं जिसमें महिलाएं अपनी संतान, पति और घर-परिवार की सुख-शांति के लिए कठिन से कठिन व्रत रखती हैं. उनमें से एक है करवा चौथ जो महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस व्रत में महिलाओं को पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए रहना होता है और फिर चांद देखने के बाद पूजा करती हैं उसके बाद ही व्रत खोल सकती हैं. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ मनाया जाता है और इस दिन का इंतजार महिलाएं हमेशा करती हैं. इस दिन उनके चेहरे पर अलग ही तेज होता है लेकिन इसी दिन कुछ चीजों को करने से भी बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Puja Samagri: करवा चौथ पूजन में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए? जान लें सामग्री की लिस्ट

करवाचौथ पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम (Karwa Chauth 2023 Dos and Don’ts)

हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat) का विशेष महत्व है. हिन्दू मान्यता के अनुसार, सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ के दिन निर्जला व्रत (Karwa chauth Vrat) करती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान गणेश, भगवान शिव, माता पार्वती समेत करवा माता की पूजा करती हैं. इसके बाद चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं. इस दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं चलिए बताते हैं.

करवा चौथ पर क्या करें (What do on Karwa Chauth)

करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुबह से व्रत रखती हैं. ब्रह्म मुहूर्त में सरगही खाकर पूरे दिन निर्जला व्रत का संकल्प लेती हैं. इसके बाद दिनभर शाम की पूजा की तैयारी में लगा देती हैं और श्रृंगार करती हैं. इसके बाद शाम को पूजा करती हैं, करवा चौथ व्रत कथा पढ़ती हैं और बाद में व्रत खोलती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों पानी पीती हैं. इस दिन पतियों को भी अपनी पत्नी का ख्याल रखना चाहिए. घर में कलह नहीं होनी चाहिए, बेवजह की पत्नी को परेशानी नहीं देनी चाहिए हो सके तो पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए घर के कामों में उनका हाथ बंटा सकते हैं.

करवा चौथ पर क्या ना करें (What don’ts on Karwa Chauth)

1.तामसिक चीजों से दूर रहें, नॉनवेज, मदिरा पान और भी बुरी चीजों से दूरी बनाए रखें.
2.व्रत के दौरान गुस्सा ना करें, बुरी चीजें ना कहें और ना करें. इसके साथ ही दिनभर भगवान का स्मरण करते रहें.
3.पति को भी अपनी पत्नी से अपशब्द बिल्कुल नहीं कहना चाहिए और उन्हें खुश रखना चाहिए.
4.पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन सिर्फ उस दिन करना चाहिए. पूजा-पाठ के समय इन सभी चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर चांद कितने बजे निकलेगा? जानें समय, पूजा मुहूर्त, मंत्र और अर्घ्य विधि