Honeymoon Destinations: शादी के बाद कपल्स के लिए हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव करना एक बहुत ही मुश्किल काम होता है. बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि रोमांटिक प्लेस, सीजन, एक्टिविटीज और बजट. अगर आप भी शादी के बाद एक ऐसी जगह की तलाश में है जहां आप अपना हनीमून अच्छे से सेलिब्रेट कर सके तो आपको बता दें कि हमारे देश के अंदर ही आपको बहुत जगह मिल जाएंगी. चलिए आपको बताते हैं भारत की 5 सबसे फेमस और बजट फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशंस के बारे में.

यह भी पढ़ें: नए साल पर IRCTC आपको देगा ये जबरदस्त मौका, कम बजट में घूमें राजस्थान, जानें कैसे?

1. केरल

हनीमून के लिए केरल एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. यहां सालों-साल भारतीय और विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. आप यहां पर पानी पर बहते हाउसबोट का लुफ्त भी उठा सकते हैं. इसके अलावा केरल में चाय के बागान, पर्वत और कई खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: कितना सस्ता होगा रेल टिकट का किराया, जानें

2. अंडमान एंड निकोबार

अगर आप चाहते हैं कि आपका हनीमून किसी हॉलीवुड जैसी दिखने वाली जगह पर मने तो आप अंडमान एंड निकोबार का चयन कर सकते हैं. यहां की समुद्री तटों पर बिखरी रेत, ताड़ के पेड़ से बंधे छायादार झूले, स्कूबा डाइविंग, ग्लास बोट राइड और विंड सर्फिंग आपके हनीमून को यादगार बना देंगे.

यह भी पढ़ें: विरोध के बाद Ramayan Express के वेटर्स की वर्दी बदली, भगवा कपड़े पहन परोस रहे थे खाना

3. जम्मू कश्मीर

अगर आप पहाड़ों की तरफ अपना हनीमून मनाना चाहते हैं तो आपके लिए जम्मू-कश्मीर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन रहेगा. जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग लव बर्ड्स के लिए बहुत फेमस है. बर्फ की चादर से ढके ऊंचे पहाड़, मुगल गार्डन और हरी-भरी घाटियां आपकी आंखों को अलग ही आनंद देंगी. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में यहां आपको स्नोफॉल के बीच रोमांस करने का भी मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः जानें Aadhar से IRCTC अकाउंट लिंक करने का पूरा प्रॉसेस, मिलेगी एक महीने में 12 टिकट बुक करने की सुविधा

4. उत्तराखंड

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड एक बहुत ही बेहतरीन पर्यटन क्षेत्र माना जाता है. अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप रोमांटिक जगह पर जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. यहां आप नैनीताल, औली आदि जगह पर अपना हनीमून सेलिब्रेट कर सकते हैं. औली में आप जिप लाइन, ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, अब बाइक से कर सकेंगे नार्थ-ईस्ट की सैर, जानें डिटेल्स

5. गोवा

स्टाइलिश अंदाज में हनीमून सेलिब्रेट करने वालों के लिए गोवा एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. गोवा में आप ताड़ के पेड़, बीच, प्राचीन चर्च और पानी पर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आनंद उठा सकते हैं. गोवा में आपको अनेक बीच मिलेंगी आप अपने हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में करना चाहते हैं पहाड़ों की सैर, तो IRCTC का Air Tour Package आपके लिए ही है