हमारे देश का उत्तरी-पूर्वी इलाका यानी नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए बहुत ही शानदार है. यहां पर आपको सुंदरता, पहाड़, पेड़-पौधों की हरियाली अधिक मात्रा में नजर आएगी. यह सब दृश्य देखकर आपका मन बहुत खुश हो जाएगा. अगर आप इन सर्दियों में कहीं पर छुट्टी मनाने की सोच रहे हैं तो आप नॉर्थ-ईस्ट के इलाकों में जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: लौटेगा कोरोना काल से पहले का समय, रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा. इस टूर में आपको नॉर्थ-ईस्ट की मशहूर लोकेशंस पर घूमने का मौका मिलेगा. वहीं टूर की एक और खास बात आपको बता दें कि इसमें आप खुद मोटरसाइकिल चलाकर सफर को एंजॉय कर सकते हैं. IRCTC द्वारा आपको सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में सब कुछ.

यह भी पढ़ें: Indian Railways का यात्रियों को तोहफा! खाने की इस स्कीम की वापसी, जाने कैसे उठाएं लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें आईआरसीटीसी ने इस खास टूर पैकेज की बुकिंग कई दिन पहले ही शुरू कर दी थी. पहली यात्रा 13 नवंबर 2021 और दूसरी यात्रा 11 दिसंबर 2021 को शुरू की जाएगी. इस खास टूर पैकेज में कुल 10 सीटें ही है. IRCTC ने इस खास टूर पैकेज को Enigmatic Meghalaya Adventure Package नाम दिया है.

यह भी पढ़ें: कैसे ठंडी होती थी देश की पहली AC Train? जानें उसकी खासियतें

इस खास टूर पैकेज में आप खुद से बाइक चलाकर गुवाहाटी, शिलाॅन्ग, चेरापूंजी और शोंगपडेंग घूमने जा सकते हैं. इस दौरान आपके खाने-पीने से लेकर होटल और गाइड तक की सुविधाएं आईआरसीटीसी के द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस टूर में आपको इंधन के साथ एक अच्छी कंडीशन वाली रॉयल एनफील्ड बाइक भी मुहैया करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान

बता दें कि IRCTC के इस खास टूर पैकेज का लाभ उठाने के लिए एक व्यक्ति को 44,640 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इसके अतिरिक्त अगर आप डबल ऑक्युपेंसी सुविधा वाला ऑप्शन चुनते हैं तो इसमें प्रति व्यक्ति के हिसाब से 38,320 रुपये का चार्ज लगेगा. इस टूर का लाभ उठाने के लिए आपको गुवाहाटी एयरपोर्ट, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन जाना होगा. वहां से आपको आईआरसीटीसी के द्वारा पिक किया जाएगा और फिर वही पर ड्रॉप किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने स्थगित की 20 ट्रेनें, 3 महीने तक नहीं कर पाएंगे सफर, देखें लिस्ट

एक बात का ध्यान रखें इसके लिए आपको ट्रेन या हवाई यात्रा का किराया नहीं दिया जाएगा. इस टूर पैकेज के लिए कुछ शर्ते भी है. यात्रा पर जाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. इसके साथ ही टूर के दौरान आपको राज्य सरकार द्वारा बनाई गई कोविड-19 की गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, इन ट्रेनों में लगे एक्स्ट्रा कोच, देखें लिस्ट