कोरोना महामारी के कारण रेलवे (Indian Railways) ने रेगुलर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी व इसकी जगह पर स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को चलाने की अनुमति दी थी. जैसा कि हम सब देख सकते हैं अब भारत में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार आ चुका है. ऐसे में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिर से रेगुलर ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है. जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ही 1700 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रेगुलर ट्रेनों के तौर पर इनको रिस्टोर कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! रिजर्वेशन की झंझट खत्म, जनरल टिकट पर कर सकेंगे एक्सप्रेस ट्रेन में सफर

फिर से पटरी पर दौड़ेगी रेगुलर ट्रेन

रेल मंत्रालय ने जारी किए सर्कुलर में यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोरोना से पहले की स्थिति वाले रेट लागू कर दिए गए हैं. इसका मतलब है कि अब तक यात्री जो स्पेशल किराया दे रहे थे वह अब बदल जाएगा और अब उनको सिर्फ रेगुलर किराए का ही भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: टिकट बुकिंग करने से पहले जान लें ये नया खास कोड, वरना होगी दिक्कत

इसके अतिरिक्त रेलवे ने अब जनरल टिकट वाले सिस्टम को भी खत्म करने का निर्णय ले लिया है. कहा जा रहा है कि अब सिर्फ रिजर्व और वेटिंग टिकट वालों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. जनरल क्लाॅस वाली टिकट लोगों को मुहैया नहीं करवाई जा सकेगी. मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया है कि पहले से बुक हो चुकी ट्रेन की टिकट पर एक्स्ट्रा किराया नहीं वसूला जाएगा. वहीं कोई पैसा भी वापिस नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways का यात्रियों को तोहफा! खाने की इस स्कीम की वापसी, जाने कैसे उठाएं लाभ

कोरोना के कारण किया गया था परिवर्तन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कोरोना के कारण 25 मार्च 2020 से ट्रेन सर्विस को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. 166 साल में पहली बार ऐसा देखा गया था कि जब ट्रेन का परिचालन रुक गया था. परंतु बाद में माल गाड़ियों और श्रमिक ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः कैसे ठंडी होती थी देश की पहली AC Train? जानें उसकी खासियतें

इसके बाद सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का दौर भी शुरू किया और रेगुलर ट्रेनों के नंबर में बदलाव किए लेकिन अब भारत में कोरोना की स्थिति काबू में है तो ऐसे में सरकार ने स्पेशल ट्रेन के दौर को खत्म करने का निर्णय ले लिया है और अब लोगों को पुराने वाले किराए का ही भुगतान करना पड़ेगा. उनसे कोई स्पेशल किराया नहीं लिया जाएगा.

इसके अलावा एक और बात बता दें कि रेलवे ने परिवर्तन करने का निर्णय अवश्य लिया है लेकिन सभी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन अवश्य करना होगा. अगर कोई व्यक्ति नियमों को नहीं मानेगा तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान