Indian Railways Latest News: इस दिवाली घर जा रहे रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी. कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने अपनी एक अहम सेवा को बंद कर दिया था. ट्रेनों में लंबे समय से बेडरोल और पैंट्री कार के ताजा खाने की सेवा लोगों के लिए बंद कर दी गई थी. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में खाने की असुविधा होती थी लेकिन अब रेलवे ने फैसला लिया है कि वह यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग (e-catering) सेवा फिर से शुरू कर रही है.

यह भी पढ़ेंः कैसे ठंडी होती थी देश की पहली AC Train? जानें उसकी खासियतें

आईआरसीटीसी ने दी जानकारी

IRCTC ने ट्विटर द्वारा लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब यात्री अपनी सीट पर बैठे हुए फ्रैश और गर्म खाना ऑर्डर कर सकेंगे. बता दें कि फिलहाल यह सर्विस 250 प्लस स्टेशन पर उपलब्ध है. अगर आप भी इस दिवाली कोई यात्रा कर रहे हैं तो खाने को लेकर बिल्कुल फिक्र मत करिए. ई-कैटरिंग आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है. IRCTC ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा की ज्यादा जानकारी के लिए आप http:/ecatering.irtc.co.in या आईआरसीटीसी फूड ऑन ट्रैक ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप 1323 पर कॉल भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान

e-catering से खाना कैसे आर्डर कर सकते हैं?

1. खाना ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट https:/www.ecatering.irtc.co.in/ पर लॉगिन करना होगा.

2. इसके बाद आपको उसमें 10 अंकों का PNR नंबर दर्ज करना होगा.

3. अब आप अपनी ट्रेन के हिसाब से कैफे, आउटलेट या क्विक रेस्टोरेंट सर्विस के लिस्ट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे ने स्थगित की 20 ट्रेनें, 3 महीने तक नहीं कर पाएंगे सफर, देखें लिस्ट

4. इसके बाद आपको आर्डर करते समय, पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

5. इसमें आप पैसों का भुगतान ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से भी कर सकते हैं.

6. खाना ऑर्डर करते ही, आपकी सीट पर खाना डिलीवर हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः UP-Bihar Special Train List: दिवाली-छठ पर रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जल्दी करें टिकट की बुकिंग