देशभर में इस वक्त कोरोना के केसिस की बढ़ने की गति कम है. यह देश के लिए बहुत सुखद संदेश है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भी तेजी दिखाई दे रही है. जिसके कारणवश लोग धीरे-धीरे अपनी पहले की जिंदगी में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित पर्यटन क्षेत्र हुआ. सभी लोग अपने घर पर बंद हो गए थे जिसके कारणवश कोई भी किधर भी नहीं घूम सकता था. ऐसे में अब धीरे-धीरे पर्यटन क्षेत्र को गति दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: टिकट बुकिंग करने से पहले जान लें ये नया खास कोड, वरना होगी दिक्कत

बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने North East Air Tour Package Ex Delhi का ऐलान किया है. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए होगा. इस पैकेज के तहत यात्री Bagdogra, Darjeeling, Gangtok, Kalimpong की यात्रा कर सकेंगे. IRCTC के इस टूर पैकेज की सहायता से यात्री नार्थ ईस्ट की प्राकृतिक सुंदरता का खूब आनंद उठा पाएंगे. इस पैकेज की मदद से आप प्राकृतिक सौंदर्य, शानदार मौसम, समृद्ध जैव विविधता, दुर्लभ वन्य जीवन, ऐतिहासिक स्थल, विशिष्ट सांस्कृतिक और जातिय विरासत को बहुत करीब से देख पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways का यात्रियों को तोहफा! खाने की इस स्कीम की वापसी, जाने कैसे उठाएं लाभ

पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

पैकेज का नाम: North East Air Tour Package Ex Delhi (LTC Approved)

कवर किए जाने वाले डेस्टिनेशन: Bagdogra, Kalimpong, Gangtok, Darjeeling

यात्रा की तारीख: 25 नवंबर 2021 और 24 दिसंबर 2021

टोटल कैपिसिटी: 23 सीट

ट्रैवलिंग मोड: फ्लाइट

यह भी पढ़ेंः कैसे ठंडी होती थी देश की पहली AC Train? जानें उसकी खासियतें

होटल के नाम कुछ इस प्रकार है:-

Kalimpong: Hotel Garden Reach

Gangtok: Hotel Summit Denzong

Darjeeling: Hotel Summit Swiss

फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी:-

फ्लाइट नंबर: G8 153

सेक्टर: दिल्ली से बागडोगरा

उड़ान भरने का समय: 11:10

पहुंचने का समय: 13:10

फ्लाइट नंबर: G8 154

सेक्टर: बागडोगरा से दिल्ली

उड़ान भरने का समय: 13:40

पहुंचने का समय: 16:05

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे ने स्थगित की 20 ट्रेनें, 3 महीने तक नहीं कर पाएंगे सफर, देखें लिस्ट

पैकेज टैरिफ कुछ इस प्रकार है:-

पैकेज में क्या-क्या रहेगा शामिल

1. Go Air Airlines (दिल्ली से बागडोगरा, बागडोगरा से दिल्ली) का कंफर्म फ्लाइट टिकट.

2. होटल में भोजन: 05 नाश्ता और 05 रात का खाना

3. यात्री को फ्लाइट में मील की सुविधा केवल वापसी में (बागडोगरा से दिल्ली)

4. शेयरिंग के आधार पर नॉन AC गाड़ी से सभी जगहों की सैर.

5. शानदार रूम में ठहरने की व्यवस्था. (Kalimpong, Gangtok, Darjeeling)

6. 60 साल से कम आयु के लोगों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान

कोरोना महामारी के चलते इन बातों का ध्यान रखना होगा आवश्यक

सभी कर्मचारियों और यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करके उसको इस्तेमाल में लेना होगा. सभी को अपने फेस पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहनने होंगे. साबुन से या एल्कोहल बेस्ड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करते रहे. कम से कम 20 सेकंड के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. रिसेप्शन पॉइंट पर आपके लगेज को डिसइन्फेक्ट किया जाएगा. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा व अन्य जानकारी के लिए आप IRCTCtourism.com पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC पर ऐसे बनाएं अकाउंट, अब खुद ही बुक करें अपनी ट्रेन की टिकट