Long Weekend List 2023: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले लोग इंतजार में रहते हैं कि कब उन्हें लाॅन्ग वीकेंड पर छुट्टियां मिले और वे घूमने के लिए चले जाएं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 में कई छुट्टियां मारी जाएंगी क्योंकि पब्लिक हाॅलीडे वीकेंड पर आने वाले हैं और लाॅन्ग वीकेंड की बात करें तो 2022 के मुकाबले कम ही रहेंगे. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 2023 में कितने लाॅन्ग वीकेंड (Long Weekend List 2023) आने वाले हैं. जब आपको एक साथ 2 से ज्यादा छुट्टी मिल पाएंगी. ऐसे में आप लाॅन्ग वीकेंड की लिस्ट देखकर अपने घूमने-फिरने का प्लान बना सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Places for Holi Celebration: भारत में इन 5 जगहों पर खेली जाती है शानदार होली
2023 में कब-कब मिलेगा लाॅन्ग वीकेंड?
सबसे पहले तो आपको बता देते हैं कि लाॅन्ग वीकेंड आखिर होता क्या है. दरअसल जब कोई पब्लिक हाॅलीडे शुक्रवार या सोमवार को होती है तो उसे लाॅन्ग वीकेंड कहा जाता है. कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब गुरुवार या मंगलवार को कोई पब्लिक हाॅलीडे होती है और ऐसे में व्यक्ति शुक्रवार या सोमवार की छुट्टी लेकर 4 दिन की छुट्टी पा लेता है. अक्सर लोग लाॅन्ग वीकेंड का इंतजार करते रहते हैं ताकि वे परिवार या दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना सके या फिर अपना कोई काम निपटा सके. चलिए आपको बताते हैं 2023 में कितने लाॅन्ग वीकेंड मिलेंगे.
2023 में इन महीनों में मिलेगा लाॅन्ग वीकेंड (Long Weekend List 2023)
अप्रैल
7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे है. अगर आपके ऑफिस में शनिवार और रविवार को ऑफ रहता है तो ये आपके लिए लॉन्ग वीकेंड हो सकता है. इस तरह आपको 7, 8 और 9 अप्रैल को एक साथ 3 छुट्टी मिल जाएगी.
जून-जुलाई
29 जून 2023 को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन गुरुवार है. अगर आप शुक्रवार 30 जून को छुट्टी ले लेंगे तो ये आपका लाॅन्ग वीकेंड हो जाएगा. आपको गुरुवार से रविवार तक 4 छुट्टी मिल जाएगी. ऐसे में आप कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ और कियारा की तरह हनीमून पर नहीं गए थे ये बॉलीवुड सितारे, देखें लिस्ट
अगस्त-सितंबर
अगस्त के महीने में 12 और 13 अगस्त को वीकेंड है. उसके बाद मंगलवार को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है. ऐसे में आप 14 अगस्त सोमवार की छुट्टी लेकर 4 छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद सितंबर के महीने में आप जन्माष्टमी के दौरान भी एक छुट्टी लेकर बढ़िया लाॅन्ग वीकेंड प्राप्त कर सकते हैं.
अक्टूबर
आपको अक्टूबर की शुरुआत में लाॅन्ग वीकेंड मिलेगा. बता दें कि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को वीकेंड है. इसके बाद सोमवार को गांधी जयंती है. ऐसे में आपको एक साथ 3 छुट्टी मिलेगी. इसके बाद अगर आप दशहरा के समय 23 अक्टूबर सोमवार को एक छुट्टी ले लेंगे तो आपको एक साथ 4 छुट्टी मिल जाएगी. बता दें कि 24 अक्टूबर मंगलवार को दशहरा है और सोमवार की छुट्टी लेकर आप 4 दिन की छुट्टी पा लेंगे.
यह भी पढ़ें: Holi Special Trains 2023: होली पर भारतीय रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रैन, देखें लिस्ट
नवंबर
नवंबर में दिवाली का त्यौहार इस बार रविवार को पड़ रहा है. इसके बाद 27 नवंबर यानी सोमवार को गुरु नानक जयंती है. ऐसे में आप 25 और 26 के वीकेंड के साथ लाॅन्ग वीकेंड का आनंद उठा सकेंगे.
दिसंबर
2023 में क्रिसमस सोमवार को पड़ रहा है. ऐसे में आप 23 और 24 के वीकेंड को मिलाकर 25 की छुट्टी के साथ लॉन्ग वीकेंड का आनंद उठा सकेंगे.