आजकल लोगों में शादी के बाद हनीमून को लेकर एक
अलग ही क्रेज हैं. हर शादी के बंधन में बंधने वाला कपल शादी से पहले ही यह तय कर
लेता है कि वह शादी के बाद हनीमून मनाने कहां जाएंगे. उसके बाद एक अच्छा सा डेस्टीनेशन
हनीमून पैकेज लेने के बाद कपल्स अपने पार्टनर के साथ यादगार लम्हों को सजाने के
लिए निकल पड़ते हैं. यह एक कॉस्टली प्रक्रिया हो जाती है. इसलिए हर कोई हनीमून
पैकेज को अरेंज नहीं कर सकता है. इसलिए आज हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानकारी
देने वाले हैं, जहां कोई भी व्यक्ति आराम से अपने बजट में हनीमून प्लान कर सकता है
और अपने पार्टनर के साथ हनीमून इंजॉय करने के लिए शानदार जगह पर जा सकता है.

यह भी पढ़ें:अगस्त में IRCTC घुमा रहा Goa, खाना-पीना रहना सब फ्री, जानें अन्य डिटेल्स

मनाली

हनीमून का नाम लेते ही लोगों के मुंह पर मनाली
का नाम सबसे पहले आता है. जी हां, इस जगह को भारत का स्वीड्जरलैंड भी कहा जाता है.
मनाली के सुंदर नजारे आप के हनीमून को बहुत ही ज्यादा खास बना देंगे. यहां पर
घूमने फिरने के लिए तमाम तरह के विकल्प मौजूद हैं. यहां पर आप सुंदर मौसम, नजारों
के साथ साथ पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, घुड़सवारी जैसी कई एडवेंचरस एक्टीविटीज
भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:घूमने के लिए है दिल्ली के पास की ये 5 बेस्ट जगह, जल्द बनाए प्लान

गोवा

अगर बात गोवा की हो तो शायद ही कोई ऐसा होगा,
जो गोवा घूमना नहीं पसंद करेगा. गोवा कम पैसों में हनीमून के लिए एक अच्छा विकल्प
हो सकता है. यहां बीच पर बिताए हुए लम्हें लोग कभी भूल नहीं पाते हैं. इसके अलावा
भी आप गोवा में पालोलेम बीच, दुधसागर वॉटरफॉल, अगुआडा किला, सैटर्डे नाईट मार्केट, एविएशन म्यूजियम, टीटो नाईटक्लब, अंजुना बीच आदि जगहों पर घूमकर अपने हनीमून को
बहुत खास बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें:दार्जिलिंग, गंगटोक घूमना है तो एक बार देख लें IRCTC का ये धांसू टूर पैकेज

नैनीताल

उत्तराखण्ड में स्थित नैनीताल एक बहुत ही शानदार
जगह है और वो भी लो बजट में. यहां पर घूमने के लिए आपको बहुत ज्यादा धन की जरूरत
नहीं है और यहां की लोकेशन देखकर तो आप वहां के फैन ही हो जाएंगे. अपने पार्टनर के
साथ यादगार लम्हें बिताने के लिए नैनीताल बहुत ही शानदार विकल्प है. यहां भी
इन्जॉय करने के लिए बहुत से संसाधन मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:IRCTC सस्ते में घुमा रहा शिमला, मनाली और चंडीगढ़, जानें पैकेज की डिटेल्स

ऋषिकेश

ऋषिकेश भी हनीमून के लिए बहुत अच्छी जगह है. यह
डेस्टीनेशन भी कोई बहुत महंगा नहीं है. यहां के नजारें भी बहुत शानदार हैं. यहां पर
आप बंजी जंपिग, ट्रैकिंग और रीवर राफ्टिंग आदि करके खूब इन्जॉय कर सकते हैं.
ऋषिकेश में कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं. यदि आप इस दौरान भगवान के दर्शन
करना चाहते हैं तो यहां पर बहुत सारे प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने के साथ साथ
वहां की संस्कृति को देख सकते हैं.