नवंबर की हल्की ठंड के बीच शुरू हुआ शादी का सीजन दिसंबर की कड़ाकेदार ठंड तक चलता है. ऐसे में शादीशुदा जोड़े एक दुसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए सुकून भरी और सुन्दर जगह की तलाश में होते हैं. हालांकि हर कपल की हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर अलग-अलग पसंद हो सकती है.

इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, भारत की कुछ मजेदार और रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन जहां जाकर आप अपने शादीशुदा जीवन के अध्याय के पहले पन्ने की शुरुआत कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : New Year 2022 : भारत की इन 5 जगहों पर New year celebration होता है सबसे निराला

ऊटी 

अगर आप शादी की भाग दौड़ के बाद अपने पार्टनर के साथ शांत वातावरण में टाइम स्पेंड करना चाहते है तो तमिलनाडु का ऊटी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते को और सुंदर बनाती है. ऊटी दक्षिण भारत का सबसे फेमस हिल स्टेशन है. यहां आप बोटानिकल गार्डन, टी फैक्ट्री और बोट हाउस का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के पास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, New Year 2022 पर बनाएं रोड ट्रिप प्लान

मनाली 

सर्दी के मौसम में अगर आप बर्फ के मजे लेना चाहते है तो मनाली का ख्याल सबसे पहले जहन में आता है. मनाली की खूबसूरत वादियां और बर्फ से लकदक पहाड़ आपके अंदर रोमांच पैदा करते हैं. मनाली में आप 4 से 5 दिन की हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं. मनाली के मॉल रोड़ में शाम की ठंड और चहल-पहल आपको खूब पसंद आने वाली है. इसके साथ ही स्काई डाइविंग और स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं. बर्फ के मजे लेने के लिए दिसंबर और जनवरी का महीना बेस्ट रहता है. 

यह भी पढ़ें : Indian Railways का यात्रियों को तोहफा, अब दूसरों के नाम कर सकेंगे अपना Confirm Ticket

जैसलमेर 

रजवाड़ी शान और शौकत से लैस जैसलमेर हनीमून के लिए भी बेहद पसंद किया जाता है. अगर आप सर्दी से थोड़ी राहत पाना चाहते है तो जैसलमेर का रुख कर सकते है. जैसलमेर इन दिनों में बाकि जगहों के मुकाबले थोड़ा गर्म रहता है. जैसलमेर में आप लोक कला, नृत्य और राजस्थानी खाने के साथ डेजर्ट सफारी (Desert Safari) का रोमांच एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा जैसलमेर को राजाओं के किले और हवेलिओं के लिए भी जाना जाता है. 

यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की 5 सबसे ठंडी जगहें, जहां पड़ती है कड़ाके की सर्दी

जम्मू कश्मीर 

भारत के सर का ताज और धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सुंदरता को शब्दों में बयान कर पाना थोड़ा मुश्किल है. इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि कश्मीर की वादीयों का नजारा किस प्रकार आपका दिल जीत सकता है. कश्मीर नवविवाहित जोड़ो के लिए हनीमून की पहली पसंद हो सकता है. यहां आप बर्फ से ढ़के पहाड़ो में स्कीइंग का मजा ले सकते हैं. नवंबर से फरवरी महीने तक कश्मीर की सुंदरता अपने चरम पर होती है. 

यह भी पढ़ें : सर्दियों में करना चाहते हैं पहाड़ों की सैर, तो IRCTC का Air Tour Package आपके लिए ही है

गोवा 

गोवा को दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह माना जाता है. अगर आप भारत की बेस्ट नाईट लाइफ का अनुभव करना चाहते है तो गोवा जरूर जाएं. गोवा के बीच में आती हुई लहरें आपके पैरों को गुदगुदा कर आपके दिल में रोमांच पैदा करते है. जो लोग ड्रिंक और डांस के शौकीन है गोवा उनके लिए जन्नत साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Indian Railways का यात्रियों को तोहफा, अब दूसरों के नाम कर सकेंगे अपना Confirm Ticket