अगर आप अंडमान (Andaman) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसके माध्यम से आप अंडमान निकोबार घूम सकते हैं. चलिए आपको पैकेज से जुड़ी जानकारी देते हैं. 

यह भी पढ़ें: रेलवे ने किया टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, यहां जानें IRCTC का नया नियम

आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर लोगों के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज लाता रहता है. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) को मनाने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ‘देखो अपना देश’ के तहत आईआरसीटीसी अंडमान एमराल्ड्स (Andaman Emeralds) टूर पैकेज लॉन्च किया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एक खूबसूरत द्वीप है. आप यहां अपने दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ आकर अच्छा समय बिता सकते हैं. बता दें कि ये टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, देखें भक्ति में सराबोर कर देने वाला VIDEO

अगर आप चाहते हैं कि कम बजट में ही अंडमान घूमा जाए तो ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट रहेगा. अगर आप अगस्त महीने में अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर नॉर्थ बे आइलैंड, राॅस आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड जैसी कई खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं. चलिए अब आपको पैकेज से जुड़ी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, कैंसिल की 1100 ट्रेनें, जानें वजह

ये टूर पैकेज 12 अगस्त 2022 से शुरू होकर 17 अगस्त 2022 तक चलेगा. पूरी यात्रा 6 दिन और 5 रात की होगी. पैकेज में आप कोलकाता से फ्लाइट लेकर पोर्ट ब्लेयर जा सकते हैं. इसके बाद आपको पोर्ट ब्लेयर की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यहां से आप हैवलॉक आइलैंड जाए. इसके बाद आप नील द्वीप जाएंगे. फिर पोर्ट ब्लेयर वापस आ जाए. इसके बाद पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता के लिए वापसी की उड़ान होगी.

IRCTC अंडमान एमराल्ड्स  टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं

इस पैकेज में आपको फ्लाइट (Flight) की इकोनॉमी क्लास में सफर करने का मौका मिलेगा. आपको हर जगह घूमने के लिए बस या कैब की सुविधा मिल जाएगी. पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक आइलैंड तक आप लग्जरी क्रूज में जा सकते हैं. इसके अलावा नाश्ते और रात के खाने की सुविधा रोजाना मिलेगी. पूरे दौरे के दौरान आपके पास एक टूर गाइड उपलब्ध रहेगा. आपको यात्रा के लिए यात्रा बीमा भी मिलेगा.  

इस ट्रिप पर अगर आप अकेले सफर करते हैं तो आपको 46,600 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं, दो लोगों को प्रति व्यक्ति 33,500 रुपये अदा करने होंगे. तीन व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 32,500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें: भारत की 5 ऐतिहासिक इमारतें, जिनके बारे में न आपने कभी सुना और न देखा होगा