Vasudhara Waterfall: भारत में कई रहस्यमयी जगह है जो आज तक समझ से पड़े हैं. वहीं, उन रहस्यमयी जगह से लोगों की आस्था भी जुड़ी है. ऐसी ही रहस्यमयी जगहों में से एक है उत्तराखंड की देवभूमी. यहां कई खूबसूरत झरनें है जो लोगों को आकर्षित करती है और ये पर्यटन के लिए जाना जाता है. लेकिन इनमें से एक ऐसा झरना है जो दुनिया भर में अपने रहस्यों के लिए जाना जाता है. ये ऐसा झरना है जिससे पापी लोगों से दूर रहता है. हम बात कर रहे हैं वसुधारा झरना (Vasudhara Waterfall) कि जो अपने आप में एक रहस्य है. चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.

Vasudhara Waterfall का रहस्य

उत्तराखंड में बद्री नाथ से 8 किलोमीटर की दूरी पर वसुधरा झरना स्थित है जिसके बारे में सभी लोगों को नहीं पता है. लेकिन ये अपने रहस्य के लिए विश्व विख्यात है. इसे पवित्र झरने के रूप में जाना जाता है जो 400 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इसके झरने की पानी जमीन पर मोतियों की तरह गिरती है.लेकिन इस झरने के बारे में कहा जाता है कि इस झरने का पानी इसके नीचे जानेवाले सभी व्यक्तियों पर नहीं पड़ता है. ये झरना पापी व्यक्ति को छूता तक नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद पंचग्रही योग, पलटेगी 4 राशियों का भाग्य

वसुधरा के झरने का पानी कर देगा आपको निरोग

इसके बारे में ग्रंथों में लिखा है कि, यहां पंच पांडव में सहदेव ने अपने प्राण त्याग दिये थे. इस झरने का पानी का एक बूंद भी आप पर गिरता है तो आप समझ जाइये की आप एक पुण्य आत्मा हैं. इसी वजह से दूर-दूर तक श्रद्धालु इस चमत्कार को देखने के लिए आते हैं. वहीं, इस झरने का पानी कई जड़ी बूटियों के पौधे को छूकर नीचे आते हैं इस वजह से इस झरने का पानी जिसपर गिरता है वह निरोग हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण का सटीक समय जान लें तभी कर पाएंगे सही उपाय

वसुधरा झरने तक पहुंचने के लिए करनी होगी ट्रैकिंग

वसुधरा झरने तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले माणा गांव से ट्रैकिंग की शुरुआत करनी होगी. इसके बाद काफी झारियों से होते हुए यहां पहुंचना होता है. इसकी यात्रा थोड़ी रोमांचक होती है. लेकिन परेशानियां भी होती है. लेकिन जब आप वसुधरा झरने तक पहुंचेंगे तो आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी.