गर्मी के मौसम में घूमने के मामले में अधिक लोगों की पहली पसंद पहाड़ी इलाके ही होते हैं. इस मौसम में अक्सर लोग किसी हिल स्टेशन का रुख कर लेते हैं. यदि आप मनाली (Manali) के माल रोड, जोगिनी वाटरफॉल और सोलंग घाटी को देखकर कई बार थक चुके हैं. तो अब समय आ गया है कि आप कुछ नया एक्सप्लोर करें. मनाली ही नहीं बल्कि यहां की कई जगहें ऐसी हैं, जिनके बारे में आपको शायद जानकारी भी नहीं होगी. मनाली बर्फ की ढकी चोटियां लोगों का दिल जीत लेती हैं. अगर इस बार आप मनाली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपके लिए बढ़िया होगा अब की बार की प्लानिंग मनाली की इन जगहों पर जाने की करें.

यह भी पढ़ें: गुड़गांव की ये 4 जगह हैं पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट, आज ही बनाएं प्लान

1.चिक्का

मनाली में चिक्का जगह हर किसी को एक बार जरूर देखना चाहिए. ट्रैकिंग चिक्का रोड पर एडी हाइडल परियोजना से शुरू होती है. यह एक घने जंगलों वाला मार्ग है. ये रास्ता आपको दोहंगन नदी के पन्ना नीले पानी तक ले जाता है. मानसून के दौरान ये इलाका पक्षियों से घिर जाता है. प्रवासी पक्षी अधिकतर नदी के आसपास आकर रुकते हैं. आपको यहां पर प्राचीन सांप के जीवाश्म देखने को मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर, शॉपिंग करते-करते हो जाएंगे कंगाल!

2.लामाडुग

आपको मनाली के प्रसिद्ध हिडिंबा मंदिर और माल रोड के आसपास प्रकृति की सुंदरता से घिरा एक बहुत ही खूबसूरत रास्ता दिखाई देगा.

लामाडुग ट्रैकिंग ट्रेल सिर्फ 3 किलोमीटर का है. यदि आप पहली बार ट्रैकिंग कर रहे हैं. तो आप इस ट्रेल को चुन सकते हैं. यहां मनाली के देवदार पेड़ आपको घने जंगलों की तरफ ले जाएंगे. प्राकृतिक पर्वत श्रृंखलाओं के शानदार नजारों को देखने के लिए ये जगह बहुत अच्छी है.

यह भी पढ़ें: इतने लोगों ने किए चारधाम-हेमकुंड साहिब के दर्शन, मृत्यु का आंकड़ा भी देखें

3.गोशाल गांव

गोशाल गांव परियों की कहानी में दिखाए जाने वाली जगह की तरह है. गोशाल गांव में आपको चारों तरफ एक छोटी सी नदी पर लकड़ी का एक आकर्षक पुल बहुत पसंद आएगा. संकरी गलियां, पुराने तरीके से बने घर, कैफे और मनाली की अनदेखी जगहों में देखने लायक जगहों में शामिल हैं. ये बहुत ही सरल ट्रैक है. इसे आप आप 1 घंटे में पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हिल स्टेशन पर जाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, मजेदार होगी यात्रा

4.जाना जलप्रपात

बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों से और सेब के बागों घिरा जाना जलप्रपात मनाली में बहुत बढ़िया जगह है. शोर शराबे से बचने के लिए शांत जगह का मजा लेने के लिए बेस्ट है.जाना वाटरफॉल लगभग 30 फीट ऊंचा झरना है, जिसमें आपको देवदार के जंगलों और घने देवदार के माध्यम से झरने तक जाना पड़ेगा. यहां की चढ़ाई आसान है.