Travel Tipsगर्मी के मौसम में घूमने के मामले में अधिक लोगों की पहली पसंद पहाड़ी इलाके ही होते हैं. इस मौसम में अक्सर लोग किसी हिल स्टेशन का रुख कर लेते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं, जो पहाड़ों पर जाने से पहले ही अपनी कई तैयारियां कर लेते हैं. बता दें कि ऐसे भी कई लोग हैं, जिन्हें पहाड़ों के घूमावदार रास्तों में उल्टी की परेशानी का सामना करना पड़ता है. हिल स्टेशन पर सफर के दौरान आपको समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप हिल स्टेशन (Hill Station) पर जा रहे हैं. तो यहां बताई गई टिप्स आपके बहुत काम आने वाली है.

यह भी पढ़ें: गुड़गांव की ये 4 जगह हैं पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट, आज ही बनाएं प्लान

पहाड़ों पर जाते समय रखें इन बातों का ख्याल

शहरों के जैसे पहाड़ों में प्रत्येक जगह पर गाड़ी नहीं जा सकती. यदि आप हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं. तो इस बात के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार कर लें कि हिल स्टेशन पर थोड़ी बहुत तो चढ़ाई चढ़नी ही होगी.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने लागू किए टिकट बुकिंग के नए नियम, बिना ये काम किए नहीं होगी बुकिंग

कई लोग ऐसे होते हैं, जिनको पहाड़ों पर चढ़ते समय पैरों में दर्द की परेशानी होती है. आपके साथ ऐसा न हो तो इसके लिए आप हिल स्टेशन पर जाने से कुछ दिन पहले से ही पैदल चलने की आदत डालें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो.

पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं, तो अपने पास कुछ एक्स्ट्रा चीजें जरूर रखें. जैसे स्वेटर, मोजे और खाने-पीने की कुछ चीजें.

यह भी पढ़ें: टॉय ट्रेन जर्नी में होंगे हिमाचल की खूबसूरती के दर्शन, आज ही बना लें प्लान

आप अपने साथ एक हैंडबैग रखें. क्योकि कहीं घूमने जाते समय अपना भारी सामान न ले जाने की जरूरत नहीं पड़े. आप बैग में अपनी जरूरत की चीजें रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नैनीताल के आस-पास हैं ये 5 बेहद खूबसूरत जगहें, आज ही बना लें प्लान

हिल स्टेशन पर जाते समय फ्लैट चप्पल या हील्स ले जाने की भूलकर भी गलती न करें. पहाड़ों में जाने से पहले आप बढ़िया क्वॉलिटी के स्पोर्ट्स शूज खरीद लें.

जिस जगह पर आप जा रहे हैं. वहां के खाने पीने की जगहों के साथ स्थानीय अस्पतालों और पुलिस थाने के बारे में भी सर्च कर लें.

यह भी पढ़ें: छुट्टियां बिताने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, आज ही बनाएं प्लान

कई लोगों को पहाड़ों के घूमावदार रास्तों पर उल्टी की परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपको भी इस तरह की समस्या है. तो आप अपने साथ उल्टी की दवाई ले जाना न भूलें.