Nose Bleeding in Summer: तेज गर्मी के कारण कुछ लोगों की नाक से खून आने लगता है. यह समस्या बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में देखी जाती है, लेकिन बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. यह एलर्जी, नाक के संक्रमण, शरीर के उच्च तापमान आदि के कारण हो सकता है. नाक से खून आने की स्थिति में, आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता है, ताकि किसी भी गंभीर स्थिति को रोका जा सके. हालांकि, अगर आपके बच्चे की नाक (Nose Bleeding in Summer) से सामान्य कारणों से खून आ रहा है, तो ऐसी स्थिति में आप कुछ घरेलू उपाय  अपना सकते हैं, जिससे नाक से खून आना बंद हो सकता है. आइए जानते हैं कि गर्मियों में बच्चों की नाक से खून आने पर क्या करें?

यह भी पढ़ें: Uric Acid Diet: यूरिक एसिड को बढ़ा देती हैं ये 3 चीजें, तुरंत करें कंट्रोल वरना सड़ जाएगी किडनी!

नाक से खून आने पर क्या करें? (Tips for Nose Bleeding in Summer) 

अगर आपके बच्चे को गर्मियों में नाक से ज्यादा खून आ रहा है तो ऐसे में आप कुछ जरूरी टिप्स अपना सकते हैं. इससे नाक से खून आने की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Health Care: सबह उठते ही अगर दिख रहे ये लक्षण तो अनहोनी से पहले चेकअप कराएं

नाक को करें बंद

अगर बच्चे की नाक से अचानक खून आने लगे तो तुरंत हल्के हाथों से उसकी नाक बंद कर दें. ऐसा करने से नाक से खून आना बंद हो सकता है. इस दौरान आप बच्चे को मुंह से सांस लेने के लिए कहें. करीब 1 मिनट तक ऐसा करने से नाक से खून आना बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Uric Acid Controlling Tips: शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के दौरान क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें

बर्फ का करें इस्तेमाल

गर्मी बढ़ने से नाक से खून आ सकता है. ऐसे में आप बर्फ पर कपड़ा लपेट कर नाक पर सेंक सकते हैं. वहीं, आप चाहें तो इसे सिर पर कुछ देर के लिए रखें, इससे शरीर की गर्मी कम होगी. इस तरह आप नाक से खून आने की समस्या को कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Best Ramadan Drinks: सहरी में पिएं ये 5 तरह के हेल्दी ड्रिंक्स, रोजा में नहीं लगेगी प्यास

नाक में डालें तेल

कई बार नाक में रूखापन बढ़ने के कारण नाक से खून आने लगता है. ऐसे में नाक के रास्ते को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी हो जाता है. नाक को हाइड्रेट करने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप नाक में घी या सरसों का तेल डाल सकते हैं. यह रूखेपन के कारण नाक से खून आने की समस्या को कम कर सकता है.

(Disclaimer:: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)