अगर आप इन दिनों मानसून का मजा लेकर पिकनिक मनाना चाहते हैं, तो गुड़गांव एक बेस्ट जगह हो सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला गुड़गांव में ऐसी कौन-सी जगह है, जहां आप फैमिली के साथ घूम सकते हैं? यहां आपको ऐसे मॉल्स मिलेंगे जो विदेश से कम नहीं हैं. इसके अलावा, कई फार्म हाउस भी हैं, जहां आप खूब एंजॉए कर सकते हैं.

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

अगर आप परिवार के साथ गुड़गांव में पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं, तो किंगडम ऑफ ड्रीम भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां आपको हर तरह की मनोरंजन वाली चीजें मिल जाएंगी. नौटंकी महल में थियेटर प्रोग्राम, म्युज़िक, आर्ट और टेस्टी खाना आपको एक फॉरेन प्रोग्राम की फील देगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के साथ इन राज्यों में होगी भारी वर्षा, जानें अपने क्षेत्र का हाल

साइबर हब, गुड़गांव

साइबर हब के पास भी आपको मनोरंजन के लिए काफी कुछ मिल जाएगा. यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि कई बेहतरीन रेस्टोरेंट, पब, कैफे की भरमार है. अगर आप खाने का शौकीन हैं, तो साइबर हब दुनिया के कई तरह के खानों का मजा लेने के लिए एकदम परफेक्ट है.  

यह भी पढ़ें: IRCTC ने लागू किए टिकट बुकिंग के नए नियम, बिना ये काम किए नहीं होगी बुकिंग

एंबिएंस मॉल

एंबियंस मॉल को गुड़गांव में सबसे अधिक देखे जाने वाले शॉपिंग मॉल में गिना जाता है. यहां की शॉपिंग और मनोरंजन के लिए रखी गई चीजें लोगों का दिन बना देती हैं. यहां फैमिली अपने बच्चों को भी लेकर आती हैं. यहां आप खूब एंजॉए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: देश के इस अनोखे मंदिर में कपल एक साथ नहीं कर सकते पूजा, मिलती है सजा

लोहागढ़ फार्म

लोहागढ़ फार्म एक मनोरंजक स्पॉट है, जिसने हाल ही में कॉर्पोरेट और पारिवारिक समारोहों के लिए लोकप्रियता हासिल की है. यहां आप आप मड बात और ट्यूबवेल में नहाने का मजा ले सकते हैं. मजेदार बात तो ये है कि ऐसी जगह बच्चों को बेहद पसंद आती है.

यह भी पढ़ें: टॉय ट्रेन जर्नी में होंगे हिमाचल की खूबसूरती के दर्शन, आज ही बना लें प्लान

फन एन फूड विलेज

गुड़गांव के सबसे पुराने आकर्षणों में से एक, फन एन फूड विलेज घूमने के लिए एक रोमांचक जगह है. यूएसए वर्ल्ड वाटर पार्क एसोसिएशन से जुड़े होने की वजह से, आपको यहां काफी अधिक मात्रा में और हाई लेवल की वाटर राइड्स देखने को मिल जाएंगी.