Best Tourist Places For March: मार्च का महीना घूमने के लिए बहुत परफेक्ट माना जाता है. क्योंकि इस महीने में न तो बहुत ज्यादा सर्दी होती है और न ही बहुत ज्यादा गर्मी होती है. इसलिए घूमने फिरने (Best Tourist Places) के लिए मार्च का महीना बेस्ट है. ऐसे में आपको ट्रैवलिंग से लेकर कहीं पर स्टे करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है और आप बड़े ही मजे से जगह को घूमने का आनंद ले पाते हैं. ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और जगह को लेकर कंफ्यूज़ हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, मार्च के महीने में घूमने (Best Tourist Places) जाने के लिए जबरदस्त डेस्टीनेशंस. जहां आप मार्च में अगर घूमने जाएंगे, तो आपका मन होगा कि आप हर साल मार्च का महीना यहीं पर बिताएं.

यह भी पढ़ें: Varanasi places to visit: वाराणसी घुमने का बना रहे हैं प्लान तो इन 3 जगहों पर जाना न भूलें

1- जैसलमेर 

मार्च में घूमने के लिए जैसलमेर बहुत ही जबरदस्त जगह है. इसके अलावा आप राजस्थान में बाड़मेर और भीलवाड़ा जैसे जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं. लेकिन जैसलमेर का अपना एक अलग ही एक्सपीरियंस है. अपनी अनुपम वास्तुशिल्प, मधुर लोक संगीत, विपुल सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को अपने में संजोए हुए जैसलमेर स्वर्ण नगरी के रूप में विख्यात है. यहां पर घूमने का एक्सपीरियंस बहुत ही ज्यादा खास है.

2-  ऋषिकेश 

घूमने फिरने के लिए ऋषिकेश भी बहुत ही शानदार जगहों में से एक है. यहां हिमालय और गंगा के दर्शन कर के आपका रोम रोम प्रसन्न हो जाएगा. यहां पर आप घूमने फिरने के साथ साथ बंजी जंपिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा भी ऋषिकेश में मन को जीत लेने वाले सैकड़ों विकल्प मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: सबसे लंबी ट्रेन का सफर होता है खतरनाक, 20 घंटे के सफर में भी नहीं होती बैठने की जगह

3- शिमला 

भारत में घूमने फिरने की बात हो और शिमला का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. आपको बता दें कि हिमाचल में शिमला और मनाली सबसे प्रसिद्ध स्थल है. यहां घाटी और चारों ओर हिमालय पर्वत की चोटियों के मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं. मार्च के महीने में आप शिमला घूमने जाते हैं, तो आपको लगेगा कि बस अब हम यहीं रह जाएं.

4- दार्जिलिंग 

‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हमेशा से एक शानदार डेस्टीनेशन रहा है. यहां कि सबसे बड़ी खासियत है यहां के चाय बागान. दूर-दूर तक फैले हरी चाय के खेत मानो धरती पर हरी चादर बिछी हो. पश्चिम बंगाल के इस शानदार हिल स्टेशन की खूबसूरती सिर्फ इसके चाय बागान नहीं हैं बल्कि यहां की वादियां भी बेहद मनोहारी हैं. बर्फ से ढंके सुंदर पहाड़, देवदार के जंगल, प्राकृतिक सुंदरता, कलकल करते झरने सबका मन मोह लेते हैं.

यह भी पढ़ें:रिवर राफ्टिंग करने के लिए इन 4 बातों का रखें ध्यान,वरना धोना पड़ जाएगा जिंदगी से हाथ

5-.कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

कई लोगों को पहाड़ों से ज्यादा जंगल देखने का बहुत शौक होता है. ऐसे लोगों के लिए राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. आप जंगल घूमने के लिए राजस्थान में रणथम्भौर और सारिस्का के जंगल, गुजरात में गिरनार, बंगाल में सुंदरबन, असम में कांजीरंगा आदि जंगलों का चुनाव कर सकते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की बात ही कुछ और है.  एशिया के सबसे सुरम्य और खूबसूरत वन्यजीव रिजर्वों में से एक है कान्हा राष्ट्रीय उद्यान. यहां काला हिरण, बारहसिंगा, सांभर और चीतलों को एकसाथ देखा जा सकता है. इसके अलावा यहां बाघ, तेंदुआ, चीतल, नीलगाय, जंगली सूअर, गौर, भैंसे, सियार आदि हजारों पशु और पक्षियों का झुंड है.