वाराणसी (Varanasi) भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है. हिंदुओं के बीच भारत में पवित्र शहरों की सूची में वाराणसी शीर्ष स्थान पर है. इसे रोशनी के शहर के रूप में भी जाना जाता है, यह शहर गंगा (Ganga) नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है. दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक, काशी वह जगह है जहां ज्यादातर लोग पवित्र गंगा में अपने पाप धोने आते हैं. 3500 साल से अधिक पुरानी विरासत के साथ, वाराणसी में घूमने के लिए बहुत सारे स्थान हैं. आज हम आपको वाराणसी में ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जनवरी 2023 से वाराणसी में शुरू होने जा रही है क्रूज की यात्रा, देखें VIDEO

काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में पवित्र गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव हैं, जिन्हें विश्वनाथ या विश्वेश्वर के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ है ‘ब्रह्मांड का शासक’. भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी शहर को इस प्रकार भगवान शिव की नगरी के रूप में जाना जाता है. मंदिर की मीनार पर 800 किलो सोना मढ़वाया गया है. मंदिर परिसर के भीतर एक कुआं भी मौजूद है जिसे ज्ञानवापी या ज्ञान का कुआं कहा जाता है जहां केवल हिंदुओं को प्रवेश करने की अनुमति है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच में हैं कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस, एक दिन में घूमकर आ सकते हैं वापस

दशाश्वमेध घाट

बनारस अपने घाटों के लिए जाना जाता है. यहां आपको कई घाट मिल जाएंगे, उन्हीं में से एक है दशाश्वमेध घाट. ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था. यहां आपको हर शाम गंगा आरती देखने को मिलेगी. इसे देखने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग आते हैं. गंगा आरती देखना आपको एक अलग अनुभव और मन की एक अलग शांति देगा.

यह भी पढ़ें: 70 साल बाद फिर से खुले ये तीन पर्यटन स्थल, सर्दियों में इन जगहों पर घूमने का जरूर बनाएं प्लान

विश्वनाथ गली

अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो विश्वनाथ गली आपके लिए सही जगह है. विश्वनाथ गली स्ट्रीट शॉपिंग के लिए मशहूर है. यहां आपको आधुनिक या पारंपरिक परिधान, घरेलू सामान, घर की साज-सज्जा का सामान, देवताओं की पीतल की मूर्तियां आदि सस्ती कीमत पर आसानी से मिल जाएंगी. यह गली स्नैक्स और मिठाइयों के लिए भी मशहूर है.