Ganga Dussehra Quotes in Hindi: हिंदू धर्म में गंगा स्नान करना सबसे पवित्र माना गया है. मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. खासकर अगर कोई गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करता है तो उसे विशेष कृपा मिलती है. ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थीं. इस दिन को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2023) के रूप में मनाया जाता है. गंगा दशहरा पर आपको लोगों को संदेश देना चाहिए जिससे लोग गंगा प्रदूषित करने से बचें. चलिए आपको ऐसे कोट्स बताते हैं जिनसे लोगों को सीख लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Ekadashi: साल 2023 की सबसे बड़ी एकादशी, 5 गलतियां सब कर देगी बर्बाद!

गंगा दशहरा पर अपनों को भेजें संदेश (Ganga Dussehra Quotes in Hindi)

1.ऐ गंगा तेरे गंगाजल से हो जाते हैं लोग पवित्र,
पर क्यों नहीं होते इससे लोगोंके मन पावन
अगर मिट जाए लोगों के मन से ईर्ष्या का मैल
तो बन जाएगा इस देश में एक प्रेम का महल

2.युगों युगों से बहती आई, मैं हूं चिर निरंतर बढती गंगा
तार दूंगी तुम्हारी पीढि़यां, अगर स्वच्छ रहेगा गंगाजल

3.गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप
और आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम
कृपा हमेशा बनी रहे..
गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chicken Pox Do’s And Don’ts: चेचक में क्या करें और क्या न करें? जान लें वरना बढ़ सकती है आपकी समस्या

4.सुख और दुख जीवन के दो रंग हैं
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
गंगा मैया के ध्यान से मंगल होता है
हैप्पी गंगा दशहरा कहने से हर काम सफल होता है
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

5.भारत माता के हृदय से निकलकर
सभी पापों का नाश करने वाली
पवित्र, पावनी मां गंगा को शत-शत नमन
गंगा दशहरा की आप सभी को शुभकामनाएं

6.गंगा को मां कहने वालों को इसका ज्ञान होना चाहिए
मां को गंदगी से दूर रखना होता है इसका उन्हें सज्ञान होना चाहिए.
गंगा मैया को मैला करने से पहले सोच लेना चाहिए,
उनको प्रदूषित करके आप अपनी पूजा और श्रद्धा कतो अपवित्र कर रहे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ेंः Nirjala Ekadashi 2023 Upay: साल की सबसे बड़ी एकादशी में दूर होगी पैसों की परेशानी, जानें कैसे