Karwa Chauth Special: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल ये दिन 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को पड़ रहा है. करवा चौथ का नाम सुनते ही रोमांटिक भाव मन में आता है क्योंकि इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. आज के दौर में कई पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते हैं और दोनों के बीच प्यार इसी तरह बढ़ता है. पति-पत्नी का साथ जीवनभर का होता है ऐसे में उन्हें आपसी समझ को बनाए रखना चाहिए और वैवाहिक जीवन में हमेशा मिठास बनी रहे इसके लिए उपाय करने चाहिए. अगर आपके शादीशुदा जीवन में मिठास बरकरार रखनी है तो कुछ कामों को जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023 Dos and Don’ts: करवाचौथ पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम, वरना पड़ सकता है भारी

वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए करें ये 5 काम (Karwa Chauth Special)

करवा चौथ सुहागन महिलाओं का त्योहार होता है क्योंकि इस दिन वो सोलह श्रृंगार करती हैं. महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु और तरक्की की कामना करती हैं. पति-पत्नी के बीच मिठास बनी रहे इसके लिए आपको नीचे बताए गए इन 5 कामों को जरूर करना चाहिए.

1.करवा चौथ का व्रत महिला अपने पति की लंबी आयु और तरक्की के लिए रखती है. लेकिन कई बार कुछ बातों को लेकर वैवाहिक जीवन में थोड़ी कड़वाहट आ जाती है इसलिए करवाचौथ वाले दिन 11 गोमती चक्र लाल रंग के सिंदूर के डिब्बे में रखकर कहीं छुपा दें. मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच का प्यार और सम्मान फिर से बढ़ जाता है.

2.करवा चौथ पर महिलाएं खूब शॉपिंग करती हैं. लेकिन कभी-कभी आर्थिक तंगी की वजह से वो अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाती. पैसा ऐसी चीज है जो सबके लिए बेहद जरूरी होता है. आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी में कलह हो जाती है इसलिए करवा चौथ वाले दिन ऊँ श्री गणाधिपतये नम: बोलते हुए भगवान गणेश को 5 हल्दी की गांठ अर्पित करें. कहते हैं इससे आर्थिक तंगी दूर होती हैं. धन आगमन के योग बनते हैं.

3.शादीशुदा जिन्दगी में मधुरता और प्यार बनाए रखने के लिए करवाचौथ वाले दिन गौरी पुत्र गजानन को दुर्वा के साथ 21 गुड़ की गोलियां बनाकर भेंट करें. मान्यता है इससे पति-पत्नी में कभी वियोग की भावना पैदा नहीं होगी, और उनके बीच का प्यार और स्नेह हमेशा बना रहेगा.

4.अगर कर्ज के बोझ ने आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां भर दी है तो करवाचौथ वाले दिन गणपति को घी-गुड़ का भोग लगाकर अपनी समस्या के निवारण की प्रार्थना करें. उसके बाद ये गुड़ किसी गाय को खिला दें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी का वास होगा और धन के भंडार भर जाएंगे साथ ही आपके वैवाहिक जीवन में होने वाले तनाव खत्म हो जायेंगे.

5.वैसे तो शादीशुदा लाइफ में थोड़े बहुत मतभेद होते ही रहते हैं लेकिन अगर किसी की शादीशुदा जिंदगी में ये कभी-कभी होने वाले मतभेद रोज होने लगे तो ये सही नहीं होता. ऐसे में करवा चौथ वाले दिन 5 बेसन के लड्डू, आटा-शक्कर के बने 5 पेडे़, 5 केले और 250 ग्राम चने की भीगी दाल गाय को खिलाएं. ऐसी मान्यता है इससे पति-पत्नी हमेशा एक दूसरे का सहयोग करेंगे और उनके बीच के मतभेद छूमंतर हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)