कर्नाटक कांग्रेस (KPCC) के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi Statement) के एक बयान ने हर तरफ हंगामे का माहौल खड़ा कर दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने अपने संबोधन में कहा है कि हिंदू (Hindu) एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ बहुत गंदा है. इसके साथ ही सतीश जारकीहोली ने कहा कि हिंदू शब्द भारत का है ही नहीं, ये शब्द बाहर फारसी देश का है. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने आगे बोला कि इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि हिन्दू शब्द आपका कैसे है..

यह भी पढ़ें: लाल कृष्ण आडवाणी की उम्र कितनी है? जानें उनकी डेट ऑफ बर्थ और जीवन परिचय

कांग्रेस (KPCC) के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जारकीहोली के इस बयान पर हर तरफ विवाद की स्तिथि बन गयी है. जिसके चलते सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे तक में इस बयान को लेकर गहमा गहमी चल रही रही है. सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर हर तरफ लोग उनके इस बयान की निंदा कर रहे हैं. ऐसे में हर तरफ अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बने सतीश जारकीहोली के बारे में जान लेते हैं.  

यह भी पढ़ें: गुरु नानक जयंती पर PM मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी बधाई

कौन है सतीश जारकीहोली?

सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) का जन्म सन् 1962 में कर्नाटक के बेलगावी जिले में हुआ था. वह वहीं से चुनाव लड़ते हैं. वह जिले की येमाकानमार्डी विधानसभा सीट से एमएलए भी हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि सतीश जारकीहोली कांग्रेस नेता के साथ साथ बिजनेसमैन भी हैं. सतीश जारकीहोली की पत्नी का नाम शकुंतला है. इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि इनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल है. सतीश जारकीहोली के दो भाई रमेश जारकीहोली औऱ बालचंद्रा जारकीहोली भी विधायक हैं.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: धर्मशाला विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, जानें सबकुछ

सतीश जारकीहोली की संपत्ति

साल 2018 में सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi Property) के द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, उनके पास करीब 42.50 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति मौजूद है.  जिसमें करीब 11 करोड़ के लगभग उनकी संपत्ति में उधार भी शामिल है.