उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और हमें बताया कि सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाने चाहिए. 

सुशील चंद्रा ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी. इसके बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.   

यह भी पढ़ें: नगालैंड 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित, जारी रहेगा विवादास्पद कानून AFSPA

सीईसी सुशील चंद्रा ने कहा, “80 वर्ष से अधिक आयु के लोग, विकलांग व्यक्ति, और COVID प्रभावित लोग जो मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सकेंगे, चुनाव आयोग उनके दरवाजे पर वोट के लिए पहुंचेगा.” 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “सभी मतदान केंद्रों पर VVPATs लगाए जाएंगे. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1 लाख मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.”

सीईसी सुशील चंद्रा ने कहा, “2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 61 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 59 फीसदी मतदान हुआ था. यह चिंता का विषय है कि जिस राज्य में लोगों में राजनीतिक जागरूकता अधिक है, वहां मतदान प्रतिशत कम क्यों है.”

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला, जानें क्या रखा

उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य भर के मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण होगा.”

सुशील चंद्रा ने COVID-19 के दौरान बड़ी राजनीतिक रैलियों पर कहा, “हमने यहां स्वास्थ्य सचिव से इस मुद्दे पर चर्चा की है. जब चुनावों की घोषणा की जाएगी, तब की स्थिति को देखते हुए हम इस मुद्दे पर विशेष रूप से निर्देश जारी करेंगे.”

बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में 2022 में फरवरी-मार्च के समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: दो एनकाउंटर में जैश के छह आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद