तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को एदापदी निर्वाचन क्षेत्र से छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय 47 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति घोषित की और कहा कि उनके नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति 1,04,11,631 रुपये की है और हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के अंतर्गत 50.21 लाख रुपये की संपत्ति है. उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर 1.78 करोड़ रुपये और पैतृक संपत्ति सहित हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के तहत 2.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की.

यह भी पढ़ें– पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित इन राज्यों में बसपा लड़ेगी अकेली चुनाव, मायावती ने किया ऐलान