Hekani Jakhalu: नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. यहां बीजेपी की सहयोगी दल NDPP की सरकार बनने वाली हैं. वहीं. इस बीच सबसे बड़ी खबर ये हैं कि, नागालैंड में पहली बार कोई महिला विधायक बनी हैं. नागालैंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में अब तक कोई भी महिला यहां विधायक नहीं बनी थी. लेकिन अब यहां पहली महिला विधायक बनी है. जिसका नाम है हेकानी जखालु (Hekani Jakhalu).

भाजपा की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी ने दीमापुर-तृतीय सीट से हेकानी जखालु को टिकट दिया था और उन्होंने जीत हासिल कर ली है. नागालैंड को अलग राज्य का दर्ज पाने के 60 साल बाद नगालैंड को पहली महिला विधायक मिली है.

यह भी पढ़ेंः FIR On Gauri Khan: शाहरुख की पत्नी गौरी खान पर दर्ज हुई FIR! जानें वजह

Hekani Jakhalu कौन हैं

हेकानी जखालु (Hekani Jekhalu) एक वकील हैं. हालांकि, उनकी पहचान एक एक्टिविस्ट के रूप में भी है. हेकानी काफी पढ़ी लिखीं हैं. उन्होंने USA के सेन फ्रांसिस्कों यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है. जब वह पढ़ाई कर वापस भारत लौटी तो उन्होंने वकालत शुरू की. वहीं, इसके साथ वह राजनीति में भी एक्टिव हो गईं. 48 साल की हेकानी खुद की छवि एक्टिविस्ट के तौर पर बनाई. वह यूथनेट (Youth Net) की फाउंडर हैं. हेकानी को नारी शक्ति अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः Kailasa देश की जानकारी आपको कर देगी हैरान, UN तक पहुंचने के दावे का सच क्या है

हेकानी जखालु के पास कितनी संपत्ति

हेकानी जखालु करीब 6 करोड़ की संपत्ति की मालिकन हैं. हालांकि, उनके नाम कोई भी मकान नहीं हैं. चुनावी हलफनामें में उन्होंने अपने पास 22.50 लाख और 15 लाख रुपये की कीमत की जमीन होने की जानकारी दी है. इसके साथ यह भी बताया है कि उनके ऊपर 42 लाख रुपये का कर्ज भी हैं. लेकिन पति व्यावसायिक और रिहायशी इमारत के मालिक हैं. पति के पास आधा दर्जन से ज्यादा कारें भी हैं, जिनकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये है. उनके पास दो लाख रुपये कीमत की एक घड़ी है, इसके अलावा कुछ ज्वैलरी भी है. उन्होंने अपनी कुल चल संपत्ति तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रुपये दर्शाई है.