Sachin Pilot: राजस्थान में चुनाव का मौहाल है और चुनाव के लिए नेता नामांकन दाखिर कर रहे हैं. 31 अक्टूबर को कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं, उनके नामांकन दाखिल करने के साथ ही एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके बाद वह मीडिया में सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, ये खुलासा Sachin Pilot की निजी जिंदगी से हैं जो उनके चुनावी हलफनामें में सामने आया है.
सचिन पायलट ने अपने चुनावी हलफनामें में पत्नी के नाम की जगह सारा का नाम नहीं लिखा है. सचिन इस स्थान पर तलाकशुदा (Divorsced) लिखा है. वहीं आपको बता दें, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने हलफनामे में पत्नी सारा का जिक्र किया था. और उनकी संपत्ती का भी विवरण दिया था. लेकिन अब 2023 के हलफनामे में खुद को तलाकशुदा बताया है.इसका मतलब ये है कि, सचिन और सारा का तलाक 2018 के चुनाव के बाद हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Mukesh Ambani को किसने और क्यों दी तीसरी बार धमकी, अब मांगे 400 करोड़ रुपये!
Sachin Pilot और सारा की शादी साल 2004 में हुई थी
आपको बता दें, सचिन पायलट ने जम्मू कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा से शादी की थी. ये शादी साल 2004 में हुआ था. इस शादी में काफी कम लोग आमंत्रित किये गए थे. शादी के बाद सचिन और सारा के दो बेटे हैं. इसमें एक नाम आरन और दूसरे बेटे का नाम विहान है. बता दें, सचिन पायलट ने दोनों बेटों को हलफनामें में खुद पर आश्रित बताया है.
शादी के 10 साल बाद साल 2014 में सचिन पायलट और सार के तलाक की खबर सामने आई थी.लेकिन उस वक्त इसे अफवाह बता कर खारिज कर दिया गया था.
सचिन पायलट की संपत्ति
सचिन पायलट के चुनावी हलफनामें में बताया गया है कि, उनकी संपत्ति 7.5 करोड़ रुपये की है. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ बताई थी. यानी पांच साल में सचिन पायलट की संपत्ति दोगुनी हो गई है.