धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र (Dharamshala Assembly Constituency) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) राज्य के 68 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह कांगड़ा जिले में स्थित है और कांगड़ा संसद सीट के 17 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के किशन कपूर ने जीती थी. लेकिन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांगड़ा लोकसभा से किशन कपूर जीत गए, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी. 2019 में हुए उपचुनाव में धर्मशाला सीट से विशाल नेहरिया को जीत मिली थी, जो अभी वर्तनाम में धर्मशाला सीट से विधायक हैं.
बीजेपी ने इस बार धर्मशाला से राकेश चौधरी को मैदान में उतारने का फैसला किया है. वहीं कांग्रेस से सुधीर शर्मा और आप से कुलवंत राणा मैदान में हैं.
बीजेपी के किशन कपूर ने 2017 विधानसभा चुनाव में धर्मशाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुधीर शर्मा को 2997 मतों के अंतर से हराया था. धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. धर्मशाला,कांगड़ा जिले और कांगड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 74863 से अधिक योग्य मतदाता हैं. जिसमें से महिला मतदाताओं की कुल संख्या 36543 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 38320 है.
2019 उप चुनाव में विशाल नेहरिया 6,673 मतों के अंतर से जीते थे. नेहरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार को हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंदर कर्ण तीसरे स्थान पर थे.
यह भी पढ़ें:कौन थे श्याम सरन नेगी? देश के पहले वोटर का 106 वर्ष की उम्र में निधन
धर्मशाला विधानसभा सीट के बारे में फैक्ट्स
विधानसभा: धर्मशाला, कांगड़ा जिला
मतदान तिथि: 12 नवंबर, 2022
मौजूदा विधायक: विशाल नेहरिया (BJP)
प्रमुख उम्मीदवार 2022: राकेश चौधरी (BJP), सुधीर शर्मा (कांग्रेस), कुलवंत राणा (AAP)
2019 में विजयी उम्मीदवार: विशाल नेहरिया (BJP)
रनरअप 2019: राकेश कुमार (निर्दलीय)
2019 में जीत का अंतर: 6,673
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र: कांगड़ा
यह भी पढ़ें:Himachal Pradesh BJP candidate list 2022: बीजेपी के 62 प्रत्याशी घोषित, जानें किसे कहां से मिला टिकट
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की 18वीं विधानसभा सीट है. धर्मशाला जिला कांगड़ा का मुख्यालय है. यहां तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास मैक्लोडगंज में है. यह स्लेट गोदाम के साथ-साथ धार्मिक और पर्यटन स्थल के लिए भी जाना जाता है. कांगड़ा जिले के गठन के बाद वर्ष 1967 में कुलतार चंद यहां से कांग्रेस के पहले विधायक बने चुने गए थे. राज्य की राजधानी शिमला धर्मशाला से 269 किमी दूर है.