सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है इसलिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ख्याल रखें जैसे पेट में दर्द या डकार की समस्या माइल्ड हर्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं. सीने में दर्द, बेचैनी, अचानक से अधिक पसीना आना और हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक के लक्षणों में गिने जाते हैं. चलिए जानते हैं कौन से ऐसे लक्षण है जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ठंड में मलाई से घी निकालने में होती है दिक्कत, आजमाएं ये जबरदस्त नुस्खे

1. हाथों में दर्द या झनझनाहट

अगर आपके हाथों में दर्द या झनझनाहट महसूस हो रही है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए यह सभी माइल्ड हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं. यह दर्द बढ़कर छाती और गर्दन तक भी जा सकता है.

यह भी पढ़ें: फंगस के इलाज में नीम, हल्दी और पुदीना है रामबाण, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

2. अधिक पसीना आना

अगर अचानक रात में आपको अधिक पसीना आने लगे तो आपको सचेत रहना चाहिए, यह हार्टअटैक का लक्षण हो सकते हैं. इसे कभी इग्नोर ना करें और तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें कैसे करें इसका सेवन?

3. गर्दन और जबड़े में दर्द

गर्दन या जबड़े के पिछले हिस्से में दर्द की समस्या माइल्ड हार्टअटैक का संकेत हो सकता है. इसमें दर्द जबड़े से शुरू होकर गर्दन तक फैल जाता है. यह दर्द अचानक होता है, यह संकेत आपको पहली नजर में समझ में नहीं आता है.

यह भी पढ़ें: दूध में डालें ये 5 चीजें तो दूर होगा वायरल, इंफेक्शन और कोरोना का खतरा

4. सांस फूलना और चक्कर आना 

सीढ़ियां चढ़ने पर सांस फूलने लगती हो तो सावधान रहे. यह हार्ट के सही से काम ना करने का लक्षण हो सकता है. इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत आना, चक्कर आना और सीने में दर्द हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में आपके भी गले में रहती है खराश, तो अपनाएं यह आसान उपाय

अधिक डकार और पेट में दर्द

अधिक डकार और पेट में दर्द से जुड़ी कई समस्याएं हार्ट अटैक की ओर संकेत करती है. अधिक डकार आना, पेट में दर्द या सभी माइल्ड हार्ड अटैक के लक्षण होते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के यह 5 अनोखे स्टेशन, इनमें से एक जगह जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें