शरीर में फंगल इन्फेक्शन कई तरह के फफूंद की वजह से हो सकता है. इसमें डर्मेटोफाइट्स और यीस्ट इस प्रमुख होता है. वही फफूंद मृत केराटीन से पनपता है. यह धीरे-धीरे शरीर के नम स्थानों पर फैल जाता है. जैसे पैर की एड़ियां और नाखून. त्वचा हमारे शरीर को किसी भी तरह के वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाती है. चलिए जानते हैं फंगस के लिए क्या घरेलू इलाज अपनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Immunity बढ़ाने के लिए इन 5 मसालों से बनाएं काढ़ा, जानें इसे क्या है आसान तरीका?

फंगस का घरेलू इलाज

1. हल्दी का करें इस्तेमाल

फंगस से प्रभावित हिस्से को हल्दी वाले पानी से धोना फायदेमंद होता है. ऐसा नियमित रूप से करने से संक्रमण का प्रभाव कम होने लगता है. अगर संक्रमण की जगह पर हल्दी का पेस्ट लगाया जाए तो इससे जल्दी राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले ये 5 ड्रिंक्स कर सकते हैं नुकसान, पेट दर्द सहित हो सकती है ये बीमारी

2. नीम का करें इस्तेमाल

नीम को त्वचा के लिए लाभकारी माना जाता है. इससे किसी भी तरह के संक्रमण के होने का खतरा कम हो जाता है. नीम के पानी या नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी का प्रयोग दिन में कई बार त्वचा पर किया जाना फायदेमंद होता है. इससे फंगस के संक्रमण को दूर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: छोटे से कलौंजी के फायदे जान लें, याददाशत बढ़ाने से लेकर वजन कम करने तक मिलते हैं लाभ

3. पुदीने का करें इस्तेमाल

पुदीने में संक्रमण के प्रभाव को नष्ट करने की क्षमता होती है. पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पुदीने के पेस्ट को त्वचा पर लगाकर तकरीबन आधे घंटे 1 घंटे के लिए रहने दें, इससे फंगस संक्रमण दूर होता है.

यह भी पढ़ें: कितनी मात्रा में खाना चाहिए किशमिश? कैसी होती है इसकी तासीर? जानिए जानें 6 सवालों के जवाब

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.