World Heart Day 2023 Theme: हृदय रोग और स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सहित दुनिया भर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2023) मनाया जाता है. अगर आप अपने दिल का ख्याल रखेंगे तो ही आप लंबी जिंदगी जी पाएंगे. हमारे लिए यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि हमारा हृदय हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसे ठीक से काम करने के लिए उचित देखभाल की आवश्यकता होती है. यह खास दिन लोगों को दिल से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करने की याद दिलाता है.

यह भी पढ़ें: Antyodaya Diwas 2023: क्यों मनाया जाता है अंत्योदय दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

वर्ल्‍ड हार्ट डे का इतिहास

हार्ट संबंधी बीमारियों और दिल के दौरे के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व हृदय दिवस मनाने का विचार सबसे पहले एंटनी ब्यास डी लूना ने दिया था. एंटनी बायस डी लूना, जो 1997 से 1999 तक वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अध्यक्ष थे, उन्होंने सितंबर के आखिरी रविवार को विश्व हृदय दिवस के रूप में चुना. इसके बाद वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मिलकर इस दिन को मनाना शुरू किया. पहला विश्व हृदय दिवस साल 2000 में 24 सितंबर को मनाया गया था. लेकिन बाद में इस तारीख को बदलकर 29 सितंबर कर दिया गया. तब से यह दिन हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: World Rhino Day 2023: कब मनाया जाता है विश्व गैंडा दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

वर्ल्‍ड हार्ट डे 2023 की थीम (World Heart Day 2023 Theme)

हर साल इस दिन को मनाने के लिए एक अलग थीम तय की जाती है. वर्ष 2023 की थीम ‘दिल का उपयोग करें, दिल को जानें’ (Use the heart, know the heart) है. इस थीम को वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने सर्वसम्मति से घोषित किया है. हर साल इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कई जगहों पर दिल की सेहत से जुड़ी जरूरी जांचें करने के लिए कैंप लगाए जाते हैं और लोगों को दिल को स्वस्थ रखने के तरीके बताए जाते हैं.