Diabetes Symptoms: डायबिटीज (Diabetes) एक क्रोनिक बीमारी (Chronic disease) है जो आपके पूरे शरीर को प्रभावित करती है. इस बीमारी का कोई स्थाई इलाज नहीं है, सिर्फ खानपान और लाइफस्टाइल में सुधार करने से ही इसे कंट्रोल किया जाता है. डायबिटीज तब होता है जब आपका अग्न्याशय  पर्याप्त इंसुलिन (Insulin) बनाने में नाकामयाब रहता है. गलत खानपान की वजह से डायबिटीज की परेशानी बढ़ सकती है और एक गंभीर रूप ले सकती है. डायबिटीज के कई प्रकार (Diabetes Types) की होते  है, टाइप-1 और टाइप-2, प्रीडायबिटीज, और गर्भकालीन डायबिटीज. आज हम आपको बताते हैं कि पैरों में दिखने वाले कुछ लक्षण भी डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं. जानिए कौन से हैं वो लक्षण.

यह भी पढ़ें:  Yoga Mudra: वेट लॉस और खांसी को दूर कर हार्मोन्स को बैलेंस करती है ये मुद्रा, जानें कैसे करें

1. पैरों में सुन्नपन और झुनझुनी होना

यदि अक्सर आपके पैरों में झुनझुनी होती है और पैर सुन्न हो जाते हैं तो ये डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, डायबिटिक न्यूरोपैथी अक्सर पैरों की नसों में नुकसान करती है. इसके अलावा इसमें पाचन तंत्र का ठीक से काम न करना,  दिल की परेशानी, पेशाब की परेशानी भी हो सकती है. यदि आपको भी ऐसे कुछ लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Benefits Of Yoga: डायबिटीज रोगी रोज करें ये योगासन, कंट्रोल में रहेगा Blood Sugar!

2. पैरों में छाले होना

अगर आपके पैरो के तलवों में छाले हो जाते हैं तो ये डायबिटीज का ही एक संकेत है. बता दें कि डायबिटीज फुट अल्सर एक खुला घाव होता है जो डायबिटीज के लगभग 15 प्रतिशत रोगियों को होता है.

यह भी पढ़ें:  Side Effects Of Makhana: ये 5 तरह के लोग भूलकर भी न करें मखाने का सेवन, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने!

3. उंगलियों के बीच में संक्रमण होना

डायबिटीज के रोगियों के पैरों की उँगलियों के बीच में संक्रमण की समस्या भी हो जाती है. ये एक फंगल संक्रमण होता है, जिसमें खुजली और लालिमा रहती है. लेकिन दवाओं की मदद से ये ठीक हो जाता है.

यह भी पढ़ें:  Cancer सेल्स से लेकर Diabetes तक को कंट्रोल करता है ये पावरफुल फल! जानें अन्य खासियतें

4. कॉर्न्स और कॉलस का होना

कॉर्न्स में पैर के अंगूठे और पैर की उँगलियों के बीच में सख्त स्किन का बनना होता है. और कॉलस में पैर के तलवे में सख्त स्किन का बनना होता है. कई बार गलत फिटिंग के जूते पहनने और जूते के दबाव की वजह सभी ये परेशानी हो जाती है.लेकिन अगर आपको अक्सर ये परेशानी होती है तो ये डायबिटीज का संकेत हो सकता है.

यह भी पढ़ें: High Cholesterol Symptoms: आपके हाथ में हो रही हैं ये परेशानियां तो हो जाएं सावधान, बढ़ रहा है बेड कोलेस्ट्रॉल

5. नाखूनों में संक्रमण होना

डायबिटीज के मरीजों में ऑनिकोमाइकोसिस नामक फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जो आमतौर पर पैर की उंगलियों को प्रभावित करता है. इस संक्रमण केहोनेपर पैर की उंगलियां प्रभावित हो जाती है,जिसके कारण जिससे नाखूनों का रंग फीका पड़ सकता है और कई बार वो उखड़ भी जाते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)