हार्ट अटैक (Heart Attack ) या स्ट्रोक (Stroke) से अपना बचाव करने के लिए अक्सर कुछ लोग एस्पिरिन दवा (Aspirin Medicine) का इस्तेमाल करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एस्पिरिन दवा एक पेन किलर है, लेकिन ये ब्लड थिनर के रूप में भी काम करती है. इस दवा का उपयोग विशेष रूप से बुखार, दिल का दौरा, एनजाइना का इलाज करने के लिए किया जाता है. जहां एक तरफ यह दवा कई समस्याओं के लिए रामबाण साबित होती है. वहीं इस दवा के इस्तेमाल से अन्य कई शारीरिक दिक्कतें भी महसूस हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं एस्पिरिन के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में.

यह भी पढ़ें: क्या Heart Attack से बचाव के लिए Aspirin 300 mg लेना सही है? जानें

 Aspirin के फायदे

Aspirin दवा के सेवन से मिलने वाले फायदों की बात करें, तो यह बुखार, दिल का दौरा, एनजाइना, स्ट्रोक, दर्द के साथ साथ जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, रूमेटाइड आर्थराइटिस, ऑस्टियो आर्थराइटिस, खून का थक्का जमने से संबंधित विकार, कावासाकी रोग, टांगों में दर्द, माइग्रेन, सिरदर्द, हार्ट फेल होने जैसी समस्याओं में लाभकारी साबित होती है.

यह भी पढ़ें: Heart Attack: हार्ट अटैक क्यों आता है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

 Aspirin के नुकसान

जहां एक ओर इस दवा के सेवन के कई फायदे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस दवा का सेवन करने के कई नुकसान भी हैं. जिनमें कि ब्रोन्कोस्पासम, गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल डिस्कम्फर्ट, पेट में सूजन, रक्त के प्लेटलेट में कमी, आंत्र अल्सर, कब्ज, जी मतली या उलटी, अपच, पेट दर्द, सीने में जलन जैसी कई दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल कमजोर होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी!

Aspirin के सेवन का सही तरीका

गौरतलब है कि कि Aspirin  का सेवन कई तरह की दिक्कतों में किया जाता है. दरअसल, हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है. इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Aspirin की खुराक भी अलग हो सकती है. इसलिए कभी भी अपने आप Aspirin का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वरना इसके फायदे कम नुकसान अधिक हो सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)