Navratri Vrat Medicine Eating Rules In Hindi: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. मां दुर्गा को समर्पित इन 9 दिनों में विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है. इन दिनों को बहुत ही पवित्र माना गया है. इस बार नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर से हो चुका है. आपको बता दें कि नवरात्रि (Navratri Vrat Medicine Eating Rules) के 9 दिनों तक खानपान का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होती है. इसके अलावा कुछ लोग दवा खाने को लेकर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं. तो चलिए जानते हैं कि दवा लेनी चाहिए की नहीं.

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Eating Rules: नवरात्रि व्रत में नींबू खाना चाहिए कि नहीं? जान ले सटीक जानकारी

नवरात्रि के व्रत में दवा खा सकते हैं?

अगर आपको लगता है कि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो आपको व्रत (Navratri Vrat Medicine Eating Rules) रखने के बारे में विचार करना चाहिए. वहीं अगर फिर भी आपकी बहुत इच्छा है कि आप व्रत धारण करना चाहते हैं. तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए. क्योंकि आपकी अगर दवाएं किसी चीज की चल रही हैं, तो वो तो आपको समय से लेनी ही चाहिए. गैप होने से आपके लिए दिक्कत बढ़ सकती है. ऐसे में डॉक्टर से कंसल्ट करने के बाद ही व्रत रखने का फैसला करें. दवा का सेवन किया जा सकता है,

यह भी पढ़ें: Navratri Eating Rules: नवरात्रि में मूली खानी चाहिए की नहीं? जान लें सही बात

व्रत में खाली पेट दवा खा सकते हैं?

आपको बता दें कि अधिकतर लोग व्रत (Navratri Vrat Medicine Eating Rules) में खाली पेट रहते हैं और कुछ भी नहीं खाते हैं. ऐसे में खाली पेट दवा का सेवन करना आपके लिए दिक्कत भरा हो सकता है. इसलिए थोड़ा सोच समझकर ही दवा खाएं. क्योंकि कोई भी डॉक्टर खाली पेट दवा खाने की सलाह नहीं देता है. इसके साथ ही व्रत में कुछ लोग फलों और उबले हुए आलू का सेवन करते हैं. इन चीजों को खाने के बाद आप दवा का सेवन कर सकते हैं. लेकिन, इस दौरान ध्यान दें कि खट्टे फलों के साथ कुछ दवाओं का सेवन नहीं किया जाता है. ऐसे में डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर लें.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए एक्सपर्ट्स की सलाह अवश्य लें.