Navratri Eating Rules In Hindi: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. मां दुर्गा को समर्पित इन 9 दिनों में विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है. इन दिनों को बहुत ही पवित्र माना गया है. इस बार नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर से हो चुका है. आपको बता दें कि नवरात्रि (Navratri Eating Rules) के 9 दिनों तक खानपान का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होती है. ऐसे में बहुत सारे लोगों के अंदर खान पान को लेकर काफी कंफ्यूज़न होता है. ऐसा ही कंफ्यूज़न मूली को लेकर होता है कि नवरात्रि के दौरान मूली खानी चाहिए की नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Day 2: मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है नवरात्रि का दूसरा दिन, जान लें पूजाविधि, मंत्र, आरती और भोग

नवरात्रि में मूली खानी चाहिए या नहीं?

नवरात्रि के दिनों को बहुत ही पवित्र माना गया है. इसलिए इस दौरान बहुत सारी चीजों के खान पान को वर्जित माना गया है. आपको बता दें कि अगर आप भी मूली को लेकर कंफ्यूज़ रहते हैं कि नवरात्रि में खाएं की न खाएं. तो ज्योतिषशास्त्र में मूली का संबंध राहु से बताया गया है. राहु के दोष को दूर करने के लिए मूली का दान करना काफी अच्छा माना गया है. आयुर्वेद के मुताबिक, यह वात वर्धक होती है. इसके सेवन से रजो और तमोगुण की बढ़ोतरी होती है, इसलिए व्रत के समय में मूली का सेवन करना वर्जित होता है.

यह भी पढ़ें: Amavasya October 2023 Date: अक्टूबर में अमावस्या कब है? यहां जानें दिन, तारीख और महत्व

नवरात्रि में क्या क्या नहीं खाना चाहिए?

नवरात्रि के दौरान सिर्फ मूली ही नहीं और भी बहुत सारी चीजों के खानपान की मनाही होती है. नवरात्रि के दिनों में हमें तामसिक चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा नवरात्रि में 9 दिनों में लहसुन और प्याज नहीं खाना चाहिए. इन दोनों को तमोगुण वर्धक माना जाता है. लहसुन और प्याज उत्तेजना और काम भाव बढ़ाता है. इसके अलावा शास्त्रों में इसे राक्षसी भोजन कहा गया है. कहा जाता है कि इनकी उत्पत्ति राहु और केतु से हुई है इसलिए इनमें गंध आती है और पवित्र दिनों के साथ साथ पवित्र कामों में इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)