World First Aid Day 2022: विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस (World First Aid Day) हर साल सितंबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है. इस वर्ष, विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2022 10 सितंबर को पड़ रहा है और इस साल का थीम ‘आजीवन प्राथमिक चिकित्सा‘ (Lifelong First Aid) है.

प्राथमिक चिकित्सा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए यह दिन दुनिया भर में मनाया जाता है, जो एक महत्वपूर्ण मौलिक कौशल है, और पुरे वैश्विक में जागरूकता पैदा करता है कि यह कैसे कीमती जीवन को बचा सकता है.

विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस की शुरुआत सबसे साल 2000 में पहले इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (IFRC) द्वारा की गई थी.

यह भी पढ़ें: अचानक क्यों आता है हार्ट अटैक? तुरंत करें ये काम तो बच जाएगी जान

प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता क्यों है?

बच्चों से लेकर बड़ों को प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूक होना चाहिए. समय के साथ सेहत के लिए जरूरी इन चीजों को लोग भूल जाते हैं. लेकिन लोगों को इसके बारे में जानने की जरूरत है ताकि प्राथमिक उपचार के माध्यम से दुर्घटना आदि की स्थिति में घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके. इसलिए प्राथमिक उपचार के बारे में जानना सभी के लिए बहुत जरूरी है. आप भी जानिए प्राथमिक उपचार के फायदे और जीवन में इसका महत्व.

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी होने लगती है नर्वसनेस और घबराहट? तो अपनाए ये आसान टिप्स

प्राथमिक चिकित्सा कब दी जाती है?

सड़क दुर्घटना में ऐसा देखा गया है की घायल व्येक्ति की मौत प्राथमिक उपचार समय से नहीं मिलने पर हो जाती है. किसी भी घायल व्येक्ति को अस्पताल ले जाने से पहले उसे प्राथमिक उपचार देना जरूरी है. घायल व्यक्ति के घाव को साफ कर प्राथमिक उपचार के तहत पट्टी बांधी जानी चाहिए, ताकि घायल व्यक्ति के शरीर से अस्पताल पहुंचने तक ज्यादा खून न बहे. वहीं अगर दिल से जुड़ी कोई अन्य समस्या हो या कोई अन्य समस्या जैसे दर्द आदि हो तो अस्पताल पहुंचने से पहले दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा को प्राथमिक उपचार कहा जाता है.