जब हम किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो घबराहट होने लगती है. या फिर जब हम किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं तो घबराहट होने लगती है बातचीत करने में, ऐसे में समझ नहीं आता है कि कैसे इससे ओवरकम (How to overcome with anxiety) करें. आपकी इस परेशानी का (tips for anxiety overcome) हल हम इस लेख में लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप इससे निजात पा लेंगे, तो चलिए जानते हैं कैसे अपने डर का सामना करें.

यह भी पढ़ें: नींद ना आने से हैं परेशान? इन उपायों को अपनाएं, मिनटों में आएगी बढ़िया नींद

स्ट्रेस कम लें

जब भी आप ऐसी स्थिति का सामना करें तो डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें. यह स्ट्रेस कम करने का सही तरीका है. गहरी सांस लेने से घबराहट, असहजता कम होती है.

कारण को पहचानें

अपने डर का सामना करें. इससे निजात पाने का सबसे सही तरीका है. जब भी आपको घबराहट हो या डर लगे तो समझने की कोशिश करें आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इसके पीछे की वजह क्या है.

यह भी पढ़ें: Work From Office के लिए आ रहा है कंपनियों का बुलावा, खुद को ऐसे करें तैयार

नकारात्मक ख्याल मन में न लाएं

आप अपने आपको नकारात्मक ख्यालों से दूर रखें. क्योंकि इससे नर्वेसनेस और बढ़ जाती है. जब हम हर चीज को लेकर निगेटिव होते हैं तो हमारे आस पास का महौल और हरकर भी निगेटिव हो जाती है.

यह भी पढ़ें: लंबे समय तक दिखना चाहते हैं जवां, तो तुरंत Lifestyle में करें ये 5 बदलाव

एक्सरसाइज या योगा करें

खुद को हमेशा फिट रखें इससे भी आपका व्यक्तित्तव काफी हद तक प्रभावित होता है. फिट रहने से तनाव कम होता है. इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है. इससे आप सहज महसूस करते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)