Side Effects Of Aspirin 300 mg In Hindi:  हार्ट अटैक (Heart Attack ) या स्ट्रोक (Stroke) से अपना बचाव करने के लिए अक्सर कुछ लोग एस्पिरिन दवा (Aspirin Medicine) का इस्तेमाल करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एस्पिरिन दवा एक पेन किलर है लेकिन ये ब्लड थिनर के रूप में भी काम करती है. ये दवा ब्लड क्लॉटिंग (Blood Clotting Medicine) को कम करती है. इसलिए लोग इस दवा (Aspirin) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि हालही में एक्सपर्ट्स ने इस दवा का सेवन न करने की सलाह दी है. दरअसल, उनका मानना है कि यह दवा भले ब्लड क्लॉटिंग कम कर के हार्ट अटैक के खतरे को कम करती है, लेकिन अन्य कई घातक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कम उम्र में नहीं होना चाहते Heart Attack का शिकार, तो तुरंत छोड़ें ये 5 आदतें

आपको बता दें कि सन् 2016 में एक्सपर्ट पैनल ने ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए एस्पिरिन दवा लेने की सलाह दी थी. उस समय पैनल का कहना था कि 50-60 साल के उम्र के लोग डेली डोज में एस्पिरिन दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हार्ट अटैक के अलावा कोलोरेक्टल कैंसर से भी अपना बचाव किया जा सकता है, लेकिन अब पैनल के नए ड्राफ्ट में इन सिफारिशों में बदलाव किया गया है और फिलहाल एस्पिरिन से दूरी बनाने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: बढ़ रहें हैं कम उम्र में Heart Attack के मामले, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

बता दें कि एस्पिरिन लेने के कुछ फायदों की बात पहले एक्सपर्ट्स द्वारा कही गई थी, लेकिन वर्तमान स्तिथि में उनका कहना है कि इस दवा के फायदे के साथ साथ कई नुकसान भी सामने आए हैं, भले ही इस कितनी ही कम डोज में इस्तेमाल क्यूं न किया जाए. इसकी वजह से पाचन तंत्र या अल्सर में ब्लीडिंग भी हो सकती है, जो किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स एस्पिरिन दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Heart Attack: हार्ट अटैक क्यों आता है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

इसके साथ ही आपको बता दें कि ये गाइडलाइन खास तौर पर हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रोल, मोटापे और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए हैं, क्योंकि ये सारी चीजें हार्ट अटैक या स्ट्रोक को बढ़ावा देने का काम करती हैं. इसके अलावा एस्पिरिन दवा लेने या रोकने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लें. वहीं टास्क फोर्स के सदस्य डॉ जॉन वोंग के मुताबिक, ‘एस्पिरिन शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि उम्र के साथ इसका खतरा बढ़ता जाता है.’

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)