गूगल समय-समय पर बड़ी हस्तियों को याद करता है. 21 नवंबर को गूगल ने डूडल (Doodle) के द्वारा अमेरिकन जियोलॉजिस्ट मैरी थार्प को याद किया है. गूगल (Google) ने मैरी थार्प (Marie Tharp) का एक एनिमेटेड वीडियो बनाकर उनको याद किया है. कांग्रेस पुस्तकालय ने 21 नवंबर 1998 में मैरी थार्प को 20वीं शताब्दी के महानतम चित्रकारों में नामित किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियोलॉजिस्ट के साथ-साथ मैरी थार्प समुद्र विज्ञान मानचित्रकार भी है.

 यह भी पढ़ें: Saudi Arabia सरकार ने भारतीयों के लिए लिया बड़ा फैसला, Visa लेने में मिलेगी राहत

मैरी थार्प ने वर्ष 1950 में करियर की शुरुआत में पृथ्वी के अधिकतर हिस्सों को मानचित्र पर बना लिया गया था. लेकिन किसी को महासागरों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद मैरी ने बहुत शोध करने के बाद समुद्र तल का प्रथम विश्व मैप पब्लिश किया.

 यह भी पढ़ें: Elon Musk ने बताया वेट लॉस का सीक्रेट, Twitter मालिक ने कम किया 13 किलो वजन

कौन थी मैरी थार्प?

अमेरिकन जियोलॉजिस्ट मैरी थार्प का जन्म 30 जुलाई, 1920 को यप्सिलंती, मिशिगन में हुआ था. उनके पिता ने अमेरिकी कृषि विभाग (Agriculture Department) के लिए कार्य किया और मैरी थार्प को मैपमेकिंग का शुरुआती परिचय दिया. फिर इसके बाद थार्प ने पेट्रोलियम भूविज्ञान में मास्टर डिग्री के लिए मिशिगन विश्वविद्यालय में हिस्सा लिया. मैरी थार्प वर्ष 1948 में न्यूयॉर्क शहर चली गईं और लैमोंट जियोलॉजिकल ऑब्जरवेटरी में कार्य करने वाली पहली महिला बनीं. यहां उनकी मुलाकात जियोलॉजिस्ट ब्रूस हेजेन से हुई.

 यह भी पढ़ें: चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ऐसी शानदार ट्रेन, वीडियो देख आप भी चाहेंगे बैठना

कैसे पब्लिश किया मैप?

बता दें कि हेजेन ने अटलांटिक महासागर में महासागर-गहराई डेटा एकत्र किया. इसकी सहायता से थार्प ने रहस्यमय समुद्र तल के मानचित्र बनाए. इको साउंडर्स के नए परिणामों से मैरी थार्प मैरी थार्प मध्य-अटलांटिक रिज की खोज में सहायता की. फिर इसके बाद वर्ष 1957 में हेजेन और थार्प ने पहला नक्शा उत्तरी अटलांटिक में समुद्र तल का सह-प्रकाशित किया. 20 साल के बाद नेशनल ज्योग्राफिक ने हेजेन और थार्प “द वर्ल्ड ओशन फ्लोर” शीर्षक से पूरे महासागर तल का पहला विश्व मानचित्र प्रकाशित किया.