अक्सर आपने लोगों को प्लेन में सफर करते हुए देखा या फिर सुना जरूर होगा, काफी लोगों ने उसमें बैठकर यात्रा भी की होगी. लेकिन क्या आपने हवा में चलने वाली ट्रेन देखी है. तो आप में से अधिकतर लोग कहेंगे कि ये मजाक है. लेकिन हम आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है. आपको बता दें कि विज्ञान ने इतनी तरक्‍की कर ली है कि आज ये बात सच हो गई है. दरअसल, चीन ने एक ऐसी ट्रेन बनाई है, जो 33 फीट ऊपर हवा में चलती है. तो चलिए जानते हैं चीन के द्वारा बनाई गई हवाई ट्रेन के बारे में.

यह भी पढ़ें: VIDEO: तेज धमाके से दहला इस्तांबुल, 50 से ज्यादा लोग घायल, कई लोगों की हुई मृत्यु

हवाई ट्रेन की खासियत

आपको बता दें कि इस हवाई ट्रेन में कोई जादू नहीं है, बल्कि इस ट्रेन को हवा में चुंबक के सहारे चलाया जाता है. चीन ने इसके लिए शुरुआती तौर पर 2,600 फीट का लंबा ट्रैक बनाकर तैयार किया है. इस ट्रेन की मैक्सिमम स्‍पीड 70 किमी प्रति घंटा है. इसकी खास बात यह है कि चलते समय इसमें किसी तरह की कोई आवाज नहीं होती है और सबसे खास बात यह है कि इस हवाई ट्रेन में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर, आम जनता से लेकर मुजरिम तक हैं जिसके फैन!

इस हवाई ट्रेन का संचालन चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में किया जाता है. यहां ऑप्टिक्स वैली ऑफ चाइना (OVC – Optics Valley Of China) में पर्यटक स्थलों की सैर के लिए इस हवाई ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इस ट्रेन की यात्री क्षमता की बात करें, तो इस ट्रेन में 200 लोग यात्रा कर सकते हैं. इस हवाई ट्रेन को  हवा में चलने के कारण स्काई ट्रेन नाम भी दिया गया है. गौरतलब है कि यह स्काई ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. यह ट्रेन यात्रियों को एक अलग ही आनंद का अनुभव कराती है. इसके चलते यह ट्रेन वहां के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.