सऊदी अरब (Saudi Arabia) सरकार ने भारतीय लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसे फैसले से भारतीयों को काफी राहत मिलने वाली है. जो भारतीय सऊदी अरब जाने के लिए परेशान हो रहे हैं. उनके लिए राहत भरी खरब है.दरअसल, सऊदी अरब जाने के लिए भारतीय लोगों को वीजा (Visa) अप्लाई करते समय पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Police Clearance Certificate) की जरूरत नहीं पड़ेगी.

य़ह भी पढ़ेंः चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ऐसी शानदार ट्रेन, वीडियो देख आप भी चाहेंगे बैठना

राजधानी दिल्ली स्थित सऊदी अरब दूतावास के अनुसार, किसी भी शख्स को सऊदी जाने के लिए वीजा लेते समय PCC जमा कराना अनिवार्य नहीं है. सऊदी अरब दूतावास ने इस बारे में ट्वीट भी किया है.जिसमें कहा गया है कि, सऊदी अरब और इंडिया के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को देखते हुए किंगडम ने भारतीय नागरिकों को PCC जमा करने से छूट देने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे ‘अनहेल्दी’ देश, जहां कम उम्र में ही लोग होने लगते हैं बीमारियों का शिकार

इसके साथ ही दूतावास ने सऊदी अरब में शांति से रहने वाले 20 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिकों के योगदान की तारीफ भी की है.

वहीं, सऊदी अरब द्वारा लिये गए फैसले पर भारत सरकार ने अच्छा बताते हुए स्वागत किया है. इसके लिए सऊदी अरब को धन्यवाद भी कहा है. ये भी कहा है कि इससे किंगडम में रहने वाले भारतीयों को काफी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः चीन जाने वाले यात्रियों अब मिलेगी राहत, जानें क्या किया गया नियम में बदलाव

आपको बता दें, किसी भी देश का वीजा लेना जटिल प्रक्रिया होती है. एक बार वीजा के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराने के बाद इसकी जांच पड़ताल की जाती है और कई कानूनी प्रक्रिया से भी होकर गुजरती है. इसी में पुलिस क्लीयरेंस (PCC) भी एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया में लोगों का काफी समय भी बर्बाद होता है. लेकिन अब सऊदी अरब के फैसले से भारतीय लोगों को काफी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर, आम जनता से लेकर मुजरिम तक हैं जिसके फैन!

गौरतलब है कि, भारत से लाखों लोग सऊदी अरब में रहते हैं और हर साल लाखों लोग सऊदी अरब की यात्रा करते हैं.