Elon Musk Weight Loss: दुनिया के सबसे अमीर इंसान और ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर अपने कामों और बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं. इस बार वह अपनी बढ़ती दौलत को लेकर नहीं, बल्कि अपने घटे हुए वजन को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, दरअसल उन्‍होंने करीब 13 किलो से भी ज्‍यादा वजन कम कर लिया है. इस बात को उन्होंने स्वयं ट्वीट करके बताया है. ऐसे में कई लोगों ने उनसे यह बात पूछी भी कि आखिर आपने ये कैसे किया? इसके जवाब में उन्होंने अपनी डाइट के बारे में बताते हुए लिखा कि अब मैं स्वस्थ महसूस कर  रहा हूं. 

यह भी पढ़ें: चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ऐसी शानदार ट्रेन, वीडियो देख आप भी चाहेंगे बैठना

एलन मस्क की तारीफ कर रहे यूजर्स

आपको बता दें कि ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने खुद यह बात बताई है कि उन्होंने लगभग 30 पाउंड यानी लगभग 13.6 किलोग्राम वजन कम कर लिया है. एलन मस्क ने ये बात एक ट्विटर यूजर के जवाब में कही. आपको बता दें कि एलन मस्क के द्वारा शानदार वजन घटाने को लेकर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या है G20 Summit? जी20 के सदस्य देश कौन-कौन से हैं

 वजन घटाने का राज

अब जब एलन ने अच्छा खासा वजन घटा लिया है, तो तारीफ के साथ साथ कई तरह के सवाल भी आने शुरू हो गए कि आखिर आपने इतना वजन कम किया तो कैसे किया. इसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि मेरे पास उपवास, शुगर की दवा और कोई स्वादिष्ट भोजन नहीं है. वहीं आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने अपनी फिटनेस का राज इंटरमिटेंट फास्टिंग को बताया था.

यह भी पढ़ें: Amazon के फाउंडर Jeff Bezos अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा करेंगे दान, जानें डिटेल्स

इंटरमिटेंट फास्टिंग से मिला फायदा

एलन मस्क ने जिस इंटरमिटेंट फास्टिंग को अपनी फिटनेस का राज बताया था. उस समय एलन मस्‍क ने एक और खास बात बतायी थी कि उन्‍होंने ये काम एक अच्छे दोस्त की सलाह पर किया  है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग की बदौलत करीब नौ किलो वजन घटा लिया है और वे काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.