Subsidy on Guava Farming: भारत में फलों की खेती का दिन प्रतिदिन चलन बढ़ता जा रहा है. पारंपरिक फसलों की खेती करने वाले किसान आज के समय में भी अब कम खर्च में भी बढ़िया मुनाफा हासिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों को मखाना से लेकर प्याज, चाय, मगही पान के अलावा कई प्रकार के फल-सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है और साथ ही किसानों को सब्सिडी भी दें रही है. बिहार सरकार  (Bihar Government) ने अमरूद का उत्पादन बढ़ाने के लिए नई सब्सिडी योजना चलाई है. इस योजना के तहत अमरूद की खेती (Guava Farming) करने वाले किसान या इसकी खेती के लिए इच्छुक नये किसानों को 60,000 रुपये तक की सब्सिडी दें रही है .

यह भी पढ़ें: मात्र एक बार पैसा लगाकर 10 सालों तक करें कमाई! जानें इस मालामाल कराने वाले Business की डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरुद की खेती करने वाले किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के तहत 60,000 रुपये तक का अनुदान दे रही है. बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय ने अधिकतम इकाई लागत 1 लाख रुपये तय की है. इस पर 60 प्रतिशत तक फीसदी का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें: लाखों रुपये कमाना नहीं है मुश्किल, कम लागत में शुरू करें ये धाकड़ Business

यहां करें आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकरी , आवेदन की प्रक्रिया, अमरूद की खेती के बारे में डिटेल लेने के लिए नजदीकी जिले में उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cardamom Farming: इलायची की खेती से किसान कमाएं बंपर मुनाफा, जानें तरीका

अमरुद की खेती से होता है इतना मुनाफा

देश के अलावा विदेशों में भी अमरूद की मांग बनी रहती है. अमरूद के एक बार पौधें की रोपाई करने 2 साल के बाद फलों का उत्पादन मिलना शुरू हो जाता है. तब तक फलों की उचित तरीके से सिंचाई, देखभाल, पोषण और निगरानी करनी होती है.

यह भी पढ़ें: बरसात के मौसम में किसान करें 4 इन सब्जियों की खेती, होगा बंपर मुनाफा

एक हेक्टेयर में अमरूद की खेती करने पर 10 लाख तक का खर्चा आता है, जिससे हर सीजन में 20 फल प्रति पौधे के हिसाब से उत्पादन मिलता है. दो सीजन में फलों की तुड़ाई करके 25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तक कमाई हो जाती है, जिसके बाद खेती की लागत निकालकर 15 लाख तक मुनाफा कमाया जा सकता है .